दीपावली पर लाया BSNL ऐसा आफर, जीयो, एयरटेल की उडी नींद

bsnl 2

BSNL:  स्कीमों को लेकर पिछड रही बीएसएनएल दीपावली आफर लेकर आया है। नियमित प्रीपेड मोबाइल फोन रिचार्ज न कराने से बंद हो चुकी इनकमिंग और आउटगोइंग सेवा वाले उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल बडी राहत देने जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता 349 रुपए से मोबाइल रिचार्ज कराकर 90 दिन तक फ्री काल और 30 जीबी तक इंटरनेट डेटा की सविधा मिल सकेगी। BSNL

जानिए कब तक है से आफर:

यह स्पेशल आफर 28 अक्टूबर से एक महीने के लिए लागू रहेगी। वहीं 1999 के रिचार्ज पर 100 रुपए क छूट के साथ रिचार्ज कराने पर एक साल के लिए अनलिमिटेड कालिंग फ्री मिलेगी।

bsnl 2
दीवाली ऑफर लेकर आया है BSNL

अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रखते हुए बीएसएनएल अपने उन उपभोक्ताओं के लिए स्पेशल दीपावली आफर लेकर आया है। बता दे कि जिनके मोबाइल फोन की इनकमिंग और आउट गोइंग सेवा नियमित रिचार्ज न होने के कारण बंद हो चुकी है।

उन उपभोगताओ के लिए ये सुनहरी मौका है। इतना ही इस आफर के चलते वे उपभोक्ता अब तीन महीने तक वाइज कालिंग और इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकेंगें। काफी समय बाद ऐसा आफर दिया जा रहा है।

जानिए क्या है  BSNL प्लान:

BSNL ऐसे उपभोक्ताओं को 399 रुपए से अपने मोबाइल फोन के सिम कार्ड को रिचार्ज कराना होगा। जबकि नियमित रिचार्ज वाले उपभोक्ताओं 28 अक्टूबर से अगले 10 दिन तक 1899 के रिचार्ज कराने पर एक साल के लिए अनलिमिटेड काल की सेवा मिलेगी। BSNL

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan