Haryana News: पंचायती राज विजेताओं का शपथ ग्रहण समारोह 3 को, जानिए कैसे ओर कहां लेगे शपथ

हरियाणा: पंचायती राज के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए 3 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचेंगे। सभी नवनिर्वाचित पंच व सरपंच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से जुड़कर शपथ लेंगे । CM MANOHAR LAL इन दिन दिलाई जाएगी शपथ पूरे हरियाणा में यह शपथ ग्रहण समारोह 3 दिसंबर शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पंचायत सचिव द्वारा गांव में ही पंच व सरपंच को व ब्लॉक में एसडीएम द्वारा ब्लॉक कमेटी सदस्य को व जिले में जिला परिषद को डीसी द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को गांव की कमान सौंपी जाएगी। Rewari Crime: भैंसो से भरा ट्रक जब्त, दो तस्कर दबोचे  ये होगे मुख्य अतिथि होंगे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचेंगे। सभी नवनिर्वाचित पंच व सरपंच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से जुड़कर शपथ लेंगे। पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रखंड मुख्यालय पर तथा जिला परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को जिला मुख्यालय पर शपथ दिलाई जायेगी। ये दिए आदेश: विकास एवं पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिजली और इंटरनेट सेवा दुरुस्त रखने का आदेश दिया है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विकास एवं पंचायत अधिकारी देवेंद्र बबली शपथ ग्रहण कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित न हो और इंटरनेट की भी समुचित व्यवस्था हो ताकि मुख्यमंत्री और विकास एवं पंचायत मंत्री का संदेश नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा सुना और देखा जा सके। Rewari News: IGU में दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप आयोजित कार्यक्रम के खर्च की सीमा भी निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों पर 10,000 रुपये, पंचायत समिति सदस्यों के कार्यक्रमों पर 15,000 रुपये और जिला परिषद सदस्यों के कार्यक्रमों पर 25,000 रुपये से अधिक की धनराशि खर्च नहीं की जानी चाहिए। पुरानी व्यवस्था में किया गया बदलाव पहले राज्य में नवनिर्वाचित पंच और सरपंच गांव में एक जगह इकट्ठा होकर शपथ लेते थे लेकिन अब राज्य सरकार ने वर्षों से चली आ रही व्यवस्था को बदलकर यह नई पहल शुरू की है. पंचायती राज संस्थाओं में नवनिर्वाचित पंचों व सरपंचों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गांव में ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी.