रेवाड़ी: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यार्थी 28 दिसंबर तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेसाबइट बीएसईएच. ओआरजी.इन या एसीईआरटी की वेबसाइट एसीईआरटीहरियाणा.जीओवी.इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करके उनका शैक्षिक विकास करना है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत देशभर में दो हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनटीएसई लेवल एक के लिए राज्य स्तर पर हरियाणा प्रदेश के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु 16 जनवरी 2022 को यह परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित 186 प्रतिभाशाली विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर (एनटीएसई लेवल दो के लिए) के लिए पात्र होंगे। एनटीएसई लेवल दो की परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा 12 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। एनटीएसई लेवल एक के लिए प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों से सत्र 2021-22 में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जिन्होंने नौवीं कक्षा 60 फीसद या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हो, वह आवेदन करने के पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग को पांच फीसद की छूट दी जाएगी। एनसीईआरटी के निदेशानुसार 15 फीसद सीटें अनुसूचित जाती, 7.5 फीसद सीटें अनुसूचित जनजाति, 27 फीसद सीटें पिछड़ा वर्ग, चार फीसद सीटें दिव्यांगो और दस फीसद सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी। आरक्षित वर्ग से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र आनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।
विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति:
हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के लिए एनटीएसई लेवल एक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रथम 1500 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके तहत प्रतिमाह विद्यार्थियों को दो साल तक 11वीं और बारहवीं कक्षा में एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 1250 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 11वीं और बारहवीं कक्षा में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रतिमाह दो हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। पीएचडी के विद्यार्थियों को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार छात्रवृति दी जाएगी।।