Rewari News: NSS स्वयंसेवकों ने ‘ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमन ‘ को लेकर निकाली जागरूकता रैली
Best24News, Rewari news: राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन का प्रारम्भ राष्ट्रीय गान से किया गया।
सत्र के प्रथम भाग में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर बड़ा तालाब के घाटों की सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमन ‘ विषय पर रैली भी निकालीDharuhera: सरसो में लगी भंयकर आग, ढाई एकड फसल जलकर राख
रैली को दिखाई हरी झंडी: जागरूकता रैली को कालेज के उपप्राचार्य डॉ अशोक कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने छात्राओं को महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज बुलंद करने को प्रेरित किया।
राजकीय महाविद्यालय कोसली के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो.नागेश यादव ने ‘ बेसिक फर्स्ट- ऐड़ फॉर रोड ऐक्सिडेंट ‘ विषय पर विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी उन्होंने सड़क हादसे के बाद क्या क्या करना चाहिए और क्या नहीं ताकि मरीज़ की जान बचा सके और उसे कम से कम जोखिम हो। राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा की भुगोल विषय में प्रोफेसर ज्योति गुप्ता ने ‘शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता ‘ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
Haryana News: बिजली उपभोक्ताओ को झटका, बिल के साथ जमा करवानी होगी इतनी राशि
सत्र के तीसरे भाग में अहीर कालेज रेवाड़ी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.के.बी.सिह ने ‘ ऊं ध्यान और पर्यावरण जागरूकता ‘ पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मैमोरियल कालेज सोहना के प्रोफेसर भूपेश यादव ने ‘ हिस्टोरिकल एनालिसिस ऑफ एनएसएस ‘ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। सभी वक्ताओं ने स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह यादव के कार्यों की सराहना की।