Rewari news: नप ईओ को बुलाकर दिखाए नेहरू पार्क के हालात, आश्वासन मिला: सप्ताह में एक दिन सफाई होगी
Rewari news: शहर के नेहरू पार्क के बदले हालात शुक्रवार को नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने जाकर खुद देखें। कहीं ना कहीं वह भी पार्क के हालात को देखकर शर्मिंदा नजर आए और कहा कि सप्ताह में एक दिन सफाईकर्मी पार्क को साफ करके जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्क में जो भी सुधार के काम होने हैं वह चुनाव के बाद कराए जाएंगे।
सीएलजी समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव ने बताया कि नेहरू पार्क की दुर्दशा को लेकर एक शिकायत पहले कोर्ट में दायर की हुई है जिसमें नगर परिषद चैयरमैन, ईओ , सेक्रेटरी के खिलाफ नोटिस जारी करवा कर जवाब दावा पर लगी हुई है। इसी को लेकर नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक से मुलाकात कर मौका मुआयना करने के लिए आग्रह किया गया था।
ईओ के समक्ष पानी का सबमर्सिबल लगवाने, नेहरू पार्क की सफाई व्यवस्था, चार दिवारी व पौधों की देखरेख के लिए माली की व्यवस्था करना व नेहरू पार्क के मैन गेट पर पत्थर टूटे पड़े हैं उनको लगवाना आदि मांगे व समस्याएं रखी गयी। ईओ संदीप मलिक ने यह कहा कि आचार संहिता लगने के कारण वह सारे काम अभी नही करा सकते।
अभी सफाई कर्मचारी को टेंपरेरी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। सप्ताह में एक दिन सफाई कर्मचारी पार्क को साफ कर जाएगा। जब आचार संहिता हट जाएगी जो समिति रजिस्टर्ड होगी और स्वयं इच्छा से पार्क समिति ठेका लेना चाहेगी तो उनको मानदंड के मुताबिक ठेका दे दिया जाएगा। भूपेंद्र गुप्ता पार्षद, पार्षद राजेंद्र सिंघल, रामचंद्र अग्घी, त्रिभुवन भटनागर, मीनू बत्रा,ज्योति स्वामी, कुणाल राठी, बृजभूषण सुगंध एडवोकेट सीएसआई सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
सीएलजी समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव ने बताया कि नेहरू पार्क की दुर्दशा को लेकर एक शिकायत पहले कोर्ट में दायर की हुई है। आचार संहिता हटने के बाद पार्क पर कार्य किया जाएगा। इसी को लेकर नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक से मुलाकात कर मौका मुआयना करने के लिए आग्रह किया गया था।