दिल्ली: सोशल मिडिया पर व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज हो रहा है। लेकिन व्हाट्सएप को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। अगर आपका फोन खुला है तो कोई भी आपके व्हाट्सएप को यूज कर सकता है। यानि व्हाट्सएप आपका सुरक्षित नहीं है।DTP ने रेवाड़ी में ढहाई अवैध कालोनी
व्हाट्सएप पर आया नया अपडेट
सोशल मीडिया व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर्स लेकर आया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट्स में लॉग इन करने का एक अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक से कर पाएंगे।
जानिए क्यों पडी जरूरत
आजकल वाटसएप से ट्रांजिक्सन भी होने लगी है। कई लोगो के साथ धोखे से ट्रांजिक्सन के मामले मे भी सामने आए है। जब वाटसएस पर कोई लोक नहीं होगा तो वह असुरक्षित है। वाटसएप को सुरक्षित बनाने के लिए इस फीचर्स को अपडेट किया गया है।
Android users can easily and securely log back in with passkeys 🔑 only your face, finger print, or pin unlocks your WhatsApp account pic.twitter.com/In3OaWKqhy
— WhatsApp (@WhatsApp) October 16, 2023
जानिए कैसे करे सुरक्षित फीचर एक्टिव
- -व्हाट्सएप पर सेटिंग्स मेनू Open कर ‘pass Key’ मेनू को Select करे।
- – फिर pass Key को क्रिएट करें।
- – इसके बाद एजुकेशनल पॉपअप पर जाएं जो बताता है कि पास की कैसे काम करती है।
- – ‘Continue’ पर क्लिक करें।
- -आपको Google पासवर्ड मैनेजर से एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे एक व्हाट्सएप pass Key सेट करने का अनुरोध किया जाएगा।
- – अपने फोन पर स्क्रीन लॉक सुविधा का उपयोग कर लॉग इन करने के लिए, “Continue” और फिर “स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें” चुनें।
- – अब आप अपने संदर्भ के लिए अपना व्हाट्सएप pass Key प्रदर्शित देख सकते हैं।
जानिए क्या होगा इसका फायदा
यदि कहीं पर आप फोन भूल गए है तथा आपको मोबाइल का स्क्रीन लॉक नहीं है। ऐसे मे आपके मेाबाइल पर वाटसएस को कोई भी मिसयूज कर सकता है। मिसयूज रोकने के लिए वाटसएसन ने नया फीचर दिया गया है।मोबाइल की चकाचोंध से धूमिल हुआ रामलीला मंचन
बता दें कि पासकी एक नए प्रकार का लॉगिन क्रेडेंशियल है जो पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित और उपयोग में आसान है फिलहाल व्हाट्सएप के इस नए फीचर को सभी मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।