हरियाणा में अब इन लोगो के कटेगे BPL राशन कार्ड, सीएम मनोहर लाल ने बताई ये वजह ?

RASHAN CARD
हरियाणा: हरियाणा में राशन कार्ड को लेकर अब एक ओर बडा अपडेट आया है। हरियाणा में (Manohar Govt) द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) को दिन- प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है। अभी तक फैमिली आईडी (PPP)  पर जमीन या चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा ही अपडेट किया जा रहा था लेकिन अब PPP धारक के नाम रजिस्टर्ड टू- व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन का डाटा अपडेट करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते जैसे ही डाटा अपने डेट किए जा रहे वहीं वीपीएल के कार्ड कटने शुुरू हो गए है। cm haryana Rewari News: गांव चांदूवास की प्रियंका बनी ड्रोन “दीदी”  

जानिए किनके कटेगें बीपीएल  (BPL) कार्ड

  • मोटरसाइकिल व टूव्हीलर धारक
  • ग्रामीण में 200 गज का प्लाट
  • शहर में 100 गज का प्लाट
कई हजार कटेंगे कार्ड: वास्तव में जो गरीब उनका तो बीपीएल (BPL card) कार्ड नहीं बन पाया है। वास्तव उनकी सम्मति के जानने के लिए अब दोबारा से पीपीपी अपडेट किए जा रहे है। डाटा अपडेट होते ही हरियाणा में कई हजार लोगो के कार्ड कट जाएंगे। अनुपमा अंजलि ने संभाला Rewari ADC का कार्यभार छात्रो को मिलेगी फ्री बस सेवा हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त बस पास की सुविधा भी शुरू कर दी है। पीपीपी  (PPP) के जरिए स्कूल में पढने वाले छात्रो के डाटा अपडेट किय ज रहा है। जिनके पास बाइक या टू व्हीलर है तो उनके स्कूल जाने के​ लिए फ्री बस सुविधा नहीं दी जाएगी।   अपडेट होते ही कटेगे वीपीएल कार्ड: जैसे जैसे पीपीपी मे डाटा अपडेट होगा वैसे ही नोर्म के चलते एटोमैटिक नाम हटते चले जाएंंगे। अगर किसी के डाटा ठीेकर नही है वे अपने स्वयं भी अपडेट करवा सकते है