अब हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी NCC: कर्नल रणधीर सिंह

NCC
हरियाणा: हरियाणा बटालियन से कर्नल रणधीर सिंह ने कहा कि NCC का उद्देश्य बच्चों को देशभावना, एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाना है। प्राईवेट स्कूलों के पढने वाले बच्चो के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा सरकार अब प्राईवेट यानि निजी स्कूलों में NCC लागू करने जा रही है।Rewari: आर्ट आफ लिविंग की रूद्र पूजा सम्पन्न निजी स्कूलों में भी लागू होगी कर्नल रणधीर सिंह कहा कि अभी भिवानी के 23 सरकारी स्कूलों में NCC की यूनिट है। अब सरकार ने निजी स्कूलों में भी इसे लागू करने की योजना शुरू कर दी है। NCC 1 बच्चों का होता है सर्वागीण विकास स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कौशिक ने बताया कि इस स्कूल में 1963 से NCC यूनिट है। जहां इंचार्ज प्रोमिला रोज़ाना बच्चों का परेड, लेक्चर व अन्य एक्टिविटी करवातीं हैंं। इससे बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। NCC एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों में समर्पण और देश प्रेम जैसी कई भावनाएं विकसित की जा सकती है। NCC के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना और आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा का जज़्बा भरा जाता है।हरियाणा से बाइक चोरी कर राजस्थान ले जाता दबोचा
100 छात्रों के प्रशिक्षण पर खर्च होंगे सालाना पौने दस लाख रुपये
निजी विद्यालयों को सौ छात्रों के प्रशिक्षण पर लगभग पौने दस लाख रुपये सालाना खर्च करना होगा। इनमें 100 सेट यूनिफॉर्म पर 1.90 लाख, नाश्ते पर 3.82 लाख, दस माह के लिए सेवानिवृत्त सैनिक की तैनाती पर एक लाख रुपये का प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स पर करीब डेढ़ लाख रुपये व अन्य खर्च भी होंगे। वहीं एनसीसी कैडेट्स को और एक सेट यूनिफॉर्म की जरूरत होगी। एक सेवानिवृत्त सैनिक दो विद्यालयों के छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। इस हिसाब से उन पर सालना दो लाख रुपये खर्च होंगे।