हरियाणा : ये सुनकर आप चौक रहे होगें, हरियाणा की जेल मे सजा काट रहे कैदी भी अब क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। IPL की तर्ज पर सेंट्रल जेल अंबाला में JPL यानी जेल प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है।Bangalore-Mysore Expressway का उद्घाटन करेगे PM मोदी, एचडी देवेगौड़ा का था ड्रीम प्रोजेक्ट
खिलाड़ियों में है प्रतिभा
संजीव पाटड ने बताया कि (एसपी, सेंट्रल जेल अंबाला) क्रिकेट की पिच तैयार कर ली गई है। गेंदबाजों का ट्रायल लिया जा रहा है। ट्रायल के दौरान पता चला कि जेल में कैदियों के भीतर क्रिकेट के भी टैलेंट छिपे हैं।
इन प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ये मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। खास बात यह है कि जब कैदियों की गेंदबाजी को लेकर ट्रायल लिया गया तो चयनकर्ता भी हैरान रह गए।
इसमें कई कैदी ऐसे हैं जो हत्या जैसे मामले में बंद हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी कमाल की है। टीम चयन के बाद जिले में जेपीएल मैच शुरू कराये जायेंगे।
हर रविवार को होंगे JPL मैच
जेल प्रबंधन जेपीएल कराने के लिए आयोजकों की तलाश कर रहा है. आयोजकों की बैठक होते ही मैचों का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।
Cyber Crime: किसान से ठगी करने वाला, दो माह बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
सेंट्रल जेल प्रशासन के मुताबिक जेपीएल के मैचों का आयोजन हर रविवार को किया जाएग। इसमें क्रिकेट मैच का आयोजन बेहद पेशेवर तरीके से किया जाएगा।
इसमें खिलाड़ियों के पहनावे से लेकर फिटनेस तक का ख्याल रखा जाएगा। उन्हें इसके लिए तैयार किया जाएगा ताकि जब वे मैदान पर उतरें तो पेशेवर खिलाड़ियों की तरह मैच खेल सकें।