नोएडा में चल रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी में 300 पहलवान दिखाएंगे जोहर
Haryana News: शिक्षा हो या खेल हरियाणा के होनहार बेटिया परचम लहराने में पीछे नही है। नोएडा में चल रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी में हरियाणा की 14 मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गई हैं। 14 बेटियों ने रजत पदक पक्का कर आज सोना जीतने के इरादे से रिंग के मुकाबला में उतरेंगी। राष्ट्रीय मुक्केबाजी में देश भर से 300 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा हरियाणा की 34 मुक्केबाज हैं। Dharuhera: अक्षत लाने की तैयारियों को लेकर नंदरामपुरबास में बैठक आयोजित
300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
नोएडा में चल रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी में हरियाणा की 14 मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गई हैं। 14 बेटियों ने रजत पदक पक्का कर आज सोने के लिए मुकाबला करेंगी। वहीं, छह खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में खेल रही ओलिंपियन पूजा बोहरा ओर सिमरनजीत भी फाइनल में पहुंच गई हैं। देश भर से 300 से अधिक खिलाडी इस मुक्केबाजी में दम दिखा रहे है।लाखों रूपए की ट्राफिक सिंगनल लगाई, जेब्रा कोसिंग करना भूला विभाग
पेरिस ओलंपिक में होगा चयन
चैंपियनिशप में जीत के बाद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया जल्द ही ओलंपिक कोटा इवेंट का आयोजन करेगा। इसके लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले शीर्ष चार मुक्केबाज ओलिंपिक इवेंट में हिस्सा लेंगी। उसमें पेरिस ओलंपिक के लिए दो महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इससे पहले चार का चयन हो चुका है।
















