धारूहेड़ा: कस्बे की सैनी मोहल्ले से ट्यूशन के लिए गया करीब 9 साल के मासूम का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। बेटे के नही मिलने माता पिता का रो रोक बुरा हाल हो गया है। बच्चे के अपहरण की आशंका जताई जा रही है।Rewari: 12 लाख आबादी का जिम्मा महज 500 कर्मियो पर, कैसे होगा बिजली की शिकायतों का निपटारा
सेक्टर छह पुलिस के अनुसार मूलरुप से बिहार के आरा जिला में मझि गांव निवासी अनीश कुमार सैनी कॉलोनी में दीपक यादव के मकान में परिवार के साथ किराये पर रहता है। प्रीतम रोजाना की तरह 28 दिसंबर की शाम भी घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला था। देर शाम तक प्रीतम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद परिजन उसके ट्यूशन पर पहुंचे, जहां पर पता चला कि वह ट्यूशन पर आया ही नहीं।Rewari News: सेक्टर चार RWA का चुनाव शेड्यल जारी, इस दिन होगा मतदान
पुलिस के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस के अलावा मामले में सीआईए-2 की टीम को भी लगाया गया। दोनों टीमें बच्चें की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सेक्टर एरिया में एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, लेकिन सुराग नही लगा है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि टीम लगी हुई कोई सुराग नही लगा है।