सुविधाओ के अभाव मे अनाज बेचने आ रहे किसान परेशान
हरियाणा: अधिकारियो की लापरवाही के चलते अनाज मंडियो में जन सुविधाए उपलब्ध नही है। मंडियो में अनाज की बिक्री के लिए रोज किसान पहुंच रहे हैं। न तो किसानो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा न ही बैठने की।हरियाणा रोडवेज कर्मचारियो को बडा तोहफा, जानिए क्या है शर्त
भाजपा टीम ने किया दौरा: भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की जिला टीम ने प्रदेश संयोजक डॉ. सतीश खोला के नेतृत्व में रेवाड़ी की बिठवाना अनाज मंडी का दौरा किया वहां की स्थितियों का जायजा लिया और किसान भाइयों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी ।
किसानों ने बताया की आज लगभग 2 घंटे मेन एंट्री गेट का कंप्यूटर प्रिंटर खराब हो गया था था ।जिस कारण से टोकन नहीं बन पाए। किसानों को समस्या हो रही थी काफी लंबी लाइन लगी रही उन्होंने अपनी मांग लिखित रूप से दी जिसमें पीने का पानी, किसानों के बैठने की सही व्यवस्था ,टोकन सिस्टम का डबल बैटरी के साथ दुरुस्तीकरण, बिजली का बार बार कट रोकना जिसके कारण प्रिंटर नहीं चल पाता ओर टोकन कटने में देरी होती है, समेत अनेकों समस्याएं लिखित रूप से दी ।Rewari: फिर लगाई धारूहेडा कूडे में आग, 45 दिन में लगी छठी बार लगी आग
सभी समस्याओं को ज्ञापन के रुप में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी, कृषि मंत्रीजयप्रकाश दलाल जी को तुरंत समाधान के लिए भेजा। मौके से आला अधिकारियों से भी बात कर इन समस्याओ के समाधान की चिंता करने का निवेदन किया
डॉ. सतीश खोला ने कहा की भारतीय जनता पार्टी किसानों के हितों की पार्टी है, किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की दिक्कत व परेशानी ना आए समय-समय पर सरकार के प्रतिनिधि व भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि अनाज मंडी व अन्य दूसरे स्थानों पर जाकर उनकी व्यवस्थाओं को देखते हैं
आज हमारी टीम ने भी अपनी जिम्मेदारी समझकर इन व्यवस्थाओं को जाना और समस्याओं को समझा तथा कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री जी को किसानों का ज्ञापन भेजा गया है।
ये रहे मौजूद: ज्ञापन पर सूबे सिंह ,जतिन, कुलदीप, अजीत, दाताराम , बनीसिंह, जितेंद्र ,नीतू सिंह ,महेंद्र, दयाराम, रामकिशन, प्रदीप कुमार, संजय, रामपाल, ललित आदि मौजूद रह।