Rewari: नाबालिग का सुराग नहीं: रेवाडी रोहतक हाईवे जाम करने वाले 60 लोगों पर गिरी गाज
हरियाणा: दो दिन बीतने के बावजूद रेवाडी के एक गांव से अपहृत हुई नाबालिग का अभी तक सुराग नहीं लगा है। इतना ही नहीं पुलिस ने कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे जाम करने वाले 7 नामजद लोगों सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।धौला कुआं से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड : राव इंद्रजीत
19 घंटे किया था हाईवे जाम: बता कि दे रेवाड़ी के एक गावं से नाबालिग लडकी केअपहरण होने पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही करने पर गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी रोहतक हाईवे जाम कर दिया था। करीब 19 घंटे बाद डीसी के आश्वासन पर जाम खोला गया।
इस युवक पर लगाया था आरोप: लड़की को गायब करने का आरोप पड़ौसी गांव लिसाना के ही एक युवक पर लगा था। सबसे अहम बात यह है शिकायत देने व जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने के बाजवूद न तो लडकी बरामद हुई है तथा न ही अपहरणकर्ता।NATIONAL NEWS: पाकिस्तान मेंं 50 पुलिसकर्मियों ने घेरी अंंजू, राजस्थान से पाकिस्तान जाकर किया निकाय
मची अफरा तफरी: जैसी गांव में यह सूचना पहुंची कि जाम लगाने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तो गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव में जल्द ही बैठक आयेाजित कर पुलिस ने मिलने के लिए योजना बनाई जा रही है। ग्रामीणो का कहना है प्रशासन एक ओर से बेटी को ढूंढ नहीं रहा है वहीं दूसरी ओर मामला दर्ज भी कर रहा है।