Night Domination Rewari police: 1786 वाहनों की हुई जांच, 59 के काटे चालान और 6 को किया इंपाउंड

रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिला पुलिस ने शनिवार की रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। जिसमें जिला पुलिस रेवाड़ी ने चेकिंग पार्टियां बनाकर और नाकाबंदी करके विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान 1786 वाहनों की जांच हुई। जिसमें 59 वाहनों के चालान काटे गए और 6 को इंपाउंड किया है।

Night domination 5

पुलिस अधीक्षक महोदय ने नाइट डोमिनेशन के दौरान स्वयं रेवाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अभियान के तहत कुल 201 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया और 110 व्यक्तियों के पर्चा अजनबी भरे गए। चेकिंग के दौरान 1786 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 59 वाहनों के चालान काटे गए और 6 वाहनों को इंपाउंड किया गया। इसके अलावा 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अभियान के दौरान ही थाना माडल टाउन, सीआईए रेवाड़ी व थाना कसौला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 41 बोतल 3 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 640 रुपये रुपये बरामद किए। इसी प्रकार थाना थाना कसौला पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 520 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसी कड़ी में थाना रामपुरा व थाना जाटूसाना पुलिस ने अगल-अलग मामलों के दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Night domination 4

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रात में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और आपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है। जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलती रहेगी।