Rewari News: ठगी का नया तरीका, IGL Bill भरने का लिकं भेजा, क्लिक करते ही खाता साफ
Rewari News: शातिर आये दिन ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। जिले की एक महिला शिक्षिका के साथ ठगी हो गई। शातिरों ने IGL Bill आईजीएल गैस क्नेक्श कटने का मैसेज करके लिंक भेज दिया। जैसे ही शिक्षिका ने (Fraud Link) लिंक पर क्लिक किया तो उसके काटे से 75,533 रुपये कट गए। जबकि कोई ओटीपी भी नहीं आया।
कनेक्शन कटने का आया मैसेज: थाना कसोला पुलिस को दी शिकायत में गांव शहबाजपुर खालसा की रहने वाली महिला शिक्षिका नीलम ने बताया कि शाम को उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया।
मैसेज में लिखा था कि आज रात 9:30 बजे आपका आईजीएल गैस कनेक्शन कट जाएगा। हालांकि कनेक्शन कटने का कोई कारण नहीं बताया गया। इसके बाद उसके व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल की गई। एक लिंक भी भेजा गया।
लिंक पर क्लिक किया, तो कटे पैसे: नीलम ने बताया कि उसने लिंक पर क्लिक किया, लेकिन उसे कोई ओटीपी नहीं मिला। बाद में जब उसने अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक किया तो उसमें से 75,533 रुपये कट चुके थे। शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।