New Rail line: दिल्ली से जम्मू रेलवे लाईन को मिली हरी झंडी, हरियाणा के इस शहर से होकर गुजरेगी ये लाईनें

RAIL LINE

New Rail line: दिल्ली से जम्मू को जोडने वाली दो नई रेलवे लाईनें बिछाई जाएगी। भारतीय रेलवे की ओर स करी 600 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसी के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से इस रेलवे लाईन को हरी झंडी मिल गई।

 

इस लाइनोंं से क्या होगा फायदा: बता दे कि दिल्ली से जम्मू तक दो रेल लाइन बिछी हुई हैं। जिनमें एक ओर एक डालन रेलवे लाईन है। इस रूट रेलवे लाईन कम होने से ट्रेनो की सख्या नहीं बढाई जा रही थी।

इतना ही नहीं कई बार एक ट्रेन को निकालने के चक्कर में दूसरी को बीच रास्ते रोकना पड़ता है और इस कारण ट्रेनें लेट हो जाती हैं। यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है।

TRAIN
जानिए कितनी ट्रेनों का होता है संचालन: बता दे की इस रूट दिल्ली से जम्मू तक रोजाना 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है । इतना ही नही हरियाण के अंबाला से होती हुई 20 ट्रेनें जम्मू जाती हैं। इस लाईन के बनने से यहां से ओर ज्यादा ट्रेनो का आवागमन हो जाएगा।

इस कंपनी ने किया सर्वे: बता दे जम्मू से दिल्ली बिछाई जाने वाले इस रेलवे लाईन की सर्वे का काम पूना की एक एजेंसी दिया गय था। एजेंसी की ओर से अप्रैल 2024 में तीन चरणों दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू तक शुरू कर दिया था।

दिल्ली से जम्मू तक बिछने वाली रेल लाइन का सर्वे हो गया है। ट्रैफिक सहित कई अन्य अहम जानकारियां मांगी गई हैं। फाइनल रिपोर्ट तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला।