IND vs AUS Final: World Cup में सुरक्षा पर उठे सवाल, फिलिस्तीनी सपोर्टर ग्रांउड में कैसे पहुंचा

gujraj

गुजरात: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारता ओर आस्ट्रेलिया के बीच मेच जारी है। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बाद दूसरी सबसे बड़ी राइवलरी शुरू हो चुकी है।Rewari: मुखबीर ने किया इशारा, दो साल से फरार दो गोतस्कर चढे हत्थे

सुरक्षा पर उठा सवाल: फिलीस्तीनी सपोर्टर मैदान में घुस गया और विराट कोहली के करीब पहुंच गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग सुरक्षा व्यववस्था को लेकर रहे है। लोगो ने काफी गुस्सा जाहिर किया है।filistin arrestted

चर्चा में आया फिल्सितीन
इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर दुनियाभर में चर्चे हैं. खेल जगत में भी यह युद्ध बड़ा मुद्दा बन गया है. वर्ल्ड कप फाइनल में भी इसकी झलक के देखने को मिली, जब फिलिस्तीनी सपोर्टर सिक्यूरिटी तोड़ते हुए मैदान में घुस गया।Chhat Puja: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी मन्नतें, पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव ने दी शुभकामनाएं

जिसके बाद दौड़ते हुए वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके कंधे में हाथ डाल लिया। हालांकि, उसे ग्राउंड स्टाफ ने पकड़ा और पुलिस भी एक्शन में दिखी। उसे इसे लेकर अरेस्ट कर लिया गया है।gujrat

मेच देखने आए लोग सुरक्षा को तंज कस रहे है ​कि वलर्ड में इनती भारी लापरवाही की कोई भी ग्राउंउ में पहुंच गया। ऐसे में पुलिस की क्या सुरक्षा है। ये कोई गल्ली मोहल्ले का मौच थोडी है कि कोई भी प्रवेश कर जाए।