Rajasthan News: बडी खबर, राजस्थान में बनेगा राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, मेट्रो का होगा विस्तार

METRO
राजस्थान: राजस्थान के लोगो के लिए बडी खुशी की खबर है। राजस्थान में भाजपा सरकार आते ही विकास के कार्यो के बडी योजना तैयार की है। सीएम ने कहा कि है कि प्रदेश में जल्द ही ‘राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ की स्थापना की जाएगी। साथ ही बड़े शहरों में नगर वन भी विकसित किए जाएंगे।Dayma Family Unique House: हरियाणा राजस्थान की जमीन पर बना घर, तेंदुआ आने से आया चर्चा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पहली ही बैठक में साफ कर दिया कि उन्हीं कामों को हाथ में लिया जाए जो तय समयावधि में पूरे किए जा सकते हैं। ‘राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्य को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में इन कार्यों को शामिल किया है।

पार्किंग की समस्या को दूर करेंगे

निकायों की ओर से प्रदेश के विभिन्न शहरों में मल्टी स्टोरी स्मार्ट पार्किंग नेटवर्क विकसित करने के लिए स्थानों का चयन किया जाएगा। साथ ही जयपुर में लगभग 37 करोड़ रुपए की लागत से जवाहर सर्किल सौन्दर्गीकरण कार्य पूर्ण किया जाएगा। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर में नगर वन योजना के लिए उपयुक्त स्थान व भूमि का चिन्हिकरण किया जाएगा। जानिए लेटेस्ट प्लान: बता दे कि अभी मेट्रो केवल जयपुर में चल रही है। प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों में भी ट्रैफिक दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार चाहती है कि इन शहरों में भी समय के साथ-साथ मेट्रो रेल चलाई जाए।इनलो के प्रदेश प्रवक्ता बने एडवोकेट रजवंत डहीनवाल राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना करने की यूडीएच ने तैयारी की है। अभी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन चल रहा है। जो जयपुर में मेट्रो विस्तार का काम कर रहा है। अगर सभी शहरों में अलग—अलग कॉरपोरेशन बनाए जाते हैं तो खर्चा बढ़ेगा और अधिकारियों की कमी भी खल सकती है। आरएमआरसी बनाने की एक वजह यह भी है।

यहां चल रही है मेट्रो

वर्तमान में केवल जयपुर मेट्रो रेल का संचालन किया जा रहा है। बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मेट्रो विस्तार का काम शुरू हो चुका है। मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच यह मेट्रो चल रही है। फेज वन अ के तहत मानसरोवर से चांदपोल और फेज वन ब के तहत चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच मेट्रो चलाई जा रही है।