मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Offer: दीवाली पर Vivo ने दिया इतना बडा आफर, सबकी उड गई नींद

On: November 7, 2023 8:39 PM
Follow Us:

Smartphones on Discount: दीवाली कंपनियो कीे ओर से तरह तहर के आफर दिए जा रहे है। लेकिन Vivo के स्मार्टफोन्स पर दिये जा रहे बंपर डिस्काउंट से दूसरे कंपनियो की नीदं उड गई है। कोई सोच भी नही सकता था कि वीवो इतना ज्यादा डिस्काउंट दे सकता है।Haryana BPL Card: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की हुई मौज, अब सर्दी सर्दी मुफ्त मिलेगा ये राशन

आपको बता दें कि जिन सीरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें Vivo X90 सीरीज, Vivo V29 सीरीज और Vivo Y सीरीज आदि शामिल है। यह ऑफर 1 नवंबर से शुरू हुआ था और 15 नवंबर तक चलने वाला है।

यह भी पढ़ें  Highest Interest : ये BANK दे रहा है FD पर मोटा रिटर्न, जानिए Top Bank की ब्याज रेट ?

 

कहां से करें खरीदारी

वीवो की दिवाली सेल में इन ऑफर्स के साथ फोन की खरीदारी वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। ई-स्टोर (https://shop.vivo.com/in/sp/bigjoydiwali23) से फोन की खरीदारी की जा सकती है।

ये सभी स्मार्टफोन्स बेस्ट कैमरा, बढ़िया डिजाइन और स्मदू परफॉर्मेंस से लैस हैं। जिन्हें आप पार्टनर रिटेल स्टोर्स और मेनलाइन स्टोर्स से भी खरीदकर इनका फायदा उठा सकते हैं।

Vivo Y सीरीज पर हेवी डिस्काउंट
  • – Vivo Y200 5G पर आप ग्राहकों को 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है।
  • इस सीरीज के फोन्स को 101 रुपये की शुरुआती कीमत देकर खरीदा जा सकेगा।
  • – Vivo Y200 5G और Y56 के साथ V-Shield प्लान लेने पर ग्राहकों को 40 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • – वहीं Vivo Y56 और Y27 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर ग्राहकों को ICICI, SBI, Kotak Mahindra, OneCard, और AU कार्ड पर दिया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें  Dengue : तेजी से बढ रहा है डेंगू का डंक, जानिए जिले में कितने लोग है संक्रमित

 

 

Vivo X90 सीरीज और Vivo V29 सीरीज पर डिस्काउंट
  •  Vivo X90 सीरीज को अगर आप ग्राहक खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
  • कंपनी की लेटेस्ट X और V सीरीज को सिर्फ 101 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है।
  • – इसके अलावा पुराना वीवो स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये बोनस दिया जाएगा। और V-Shield प्लान्स पर 40% का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • – इसके साथ ही Vivo V29 सीरीज पर 4,000 रुपये का कैशबैक और ICICI, SBI, HSBC, Yes Bank, Bank of Baroda, IDFC First Bank और OneCard पर उपल्ब्ध किया है।
यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणियों के लिए सुनहरा मौका! UAE में नौकरी HKRN के तहत आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें अप्लाई

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now