Honda Activa Electric Scooter: हीरो के बाद होंडा भी सबसे फेमस मॉडल होंडा की एक्टिवा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने दावा किया है यह लॉन्चिंग 23 जनवरी होगी।
भारत के बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी में से एक हौंडा भी शामिल है। जो अपने बेहतरीन ऑटोमोबाइल के लिए जानी जाती है। होंडा की सबसे मशहूर स्कूटर मॉडल एक्टिवा है, जिसे अब इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी हो रही है।Ujaas EZy Electric Scooter: महज 31 हजार में खरीदे ये Scooter , जानिए फीचर्स
कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ग्लोबल स्तर पे लॉन्च करने का प्लान का खुलासा किया था। जिसमे उन्होंने बताया था की बहुत जल्द हम ग्लोबल स्तर पे अपनी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को उतार सकते है।
Honda में कुछ वक्त पहले ही शुरू किया है बैटरी स्वैप सर्विस
हाल ही के कुछ वक्त पहले कंपनी द्वारा बेंगलुरु के मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी कर बैटरी स्वैप की सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस सर्विस के अंतर्गत बैटरी का निर्माण करेगी।
जो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में इस्तेमाल किए जायेंगे। साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के और भी कई सारे पार्ट्स के निर्माण के बारे में योजना बना रही है। Joshimath Landslide: तकरार बरकरार, आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, एजेंसियों ने जमाया डेरा
Honda Activa Electric Scooter
होंडा को खुद के बैटरी स्वैपिंग से काफी मदत मिलने वाली है। क्युकी जब होंडा खुद की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का निर्माण करेगी तो बैटरी के लिए उसे किसी और कंपनी पे निर्भर रहने की आवश्यकता नही होगी। जिससे कीमत पे भी काफी हद का लगाम लगाया जा सकेगा।