दिल्ली में 24 घंटे में 332 केस, नाइट कर्फ्यू रात से लागू, जानिए क्या रहेगा बंद और किसे मिलेगी छूट

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में तेजी से बढोतरी हो रही है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 332 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14.43 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.70 फीसदी के करीब पहुंच गई है। वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 1300 के करीब पहुंच गए हैं।
पिस्तोल के बल पर अपहरण कर मोबाइल व नकदी छीनने वाले तीन बदमाश काबू
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 332 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई। दिल्ली में आज 144 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,43,683 हो गई है।
पिस्तोल के बल पर अपहरण कर मोबाइल व नकदी छीनने वाले तीन बदमाश काबू
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी एक बार फिर से बढ़कर 1289 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 14,17,288 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,106 हो गई है।
फैमिली आईडी से बढेगी पारदर्शिता बढ़ेगी, मिलेगा लाभ
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 48,589 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 46,549 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 2,040 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,44,7831 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,07,780 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 310 हो गई है।
7 लाख 146 लोगों को लगी पहली डोज, रेवाड़ी बना वेक्सीनेशन में प्रदेश का पांचवा जिला
इनको रहेगी छूट: दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। रात 11 बजे से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू में मरीजों और गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने वाले लोगों और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी। डीडीएमए के आदेश के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा। डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू से छूट पाने वालों में आपातकालीन सेवाओं में शामिल सरकारी अधिकारी, न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी, चिकित्सा कर्मी और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।