Rewari News: धारूहेड़ा पुलिस ने होटलो में खंगाला रिकोर्ड, एंट्री रजिस्टर व कागजातों का किया मिलान

होटल मे एंट्री रजिस्टर व जमा किए सबूत का भी किया मिलान ।
धारूहेड़ा पुलिस ने होटलो में खंगाला रिकोर्ड, एंट्री रजिस्टर व कागजातों का किया मिलान
धारूहेड़ा पुलिस ने होटलो में खंगाला रिकोर्ड, एंट्री रजिस्टर व कागजातों का किया मिलान

चानक पुलिस के होटलों में पहुचने मची अफरा तफरी
Rewari News:  सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए थाना सेक्टर छह प्रभारी संजय कुमार, सीआईडी सतीश, एसए धनीराम के साथ सेक्टर छह के अधीन आने वाले ढाबो, होटलों, धर्मशालाओं में औचक निरीक्षण किया।

जैसे ही पुलिस होटलों पर पहुची होटल संचालकों में भय की स्थिति बन गई। अक्सर पुलिस होटलो में कोई शिकायत या फिर कोई वारदात को लेकर निरीक्षण करने आती है। पुलिस ने सुरक्ष को लेकर कर्मचारियों का जागरूक भी किया।Rewari News

धारूहेड़ा पुलिस ने होटलो में खंगाला रिकोर्ड, एंट्री रजिस्टर व कागजातों का किया मिलान
धारूहेड़ा पुलिस ने होटलो में खंगाला रिकोर्ड, एंट्री रजिस्टर व कागजातों का किया मिलान

धारूहेडा के सेक्टर छह से मंगलवार को टीम ने रॉयल गेस्ट हाउस, ओयो होटल न्यू रेजीडेंसी, न्यू श्री श्याम होटल धारूहेड़ा बस स्टैंड,ओम ओयो होटल महेश्वरी, होटल रेवाड़ी हॉलीडे महेश्वरी, राधा कृष्ण ओयो होटल महेश्वरी, रविंद्र होटल गोयल कॉलोनी महेश्वरी व एम2के सोसाइटी के पास झुग्गी झोपड़ियां को चेक किया गया ।

लोगो को सी फॉर्म अप्लाई के लिए जागरूक किया। इस मोके एन्ट्री रजिस्टर दुरुस्त पाए गए । होटल मालिक चेतावनी दी कि कोई भी बिना आईडी एंट्री नहीं होगी कोई भी संदिग्ध दिखे तो डायल 112 पर सूचना दे रिपोर्ट पेश है। होटल मे एंट्री रजिस्टर व जमा किए सबूत का भी मिलान किया।