Rewari Municipal Council EO -DMC कोर्ट में तलब

REWARI COURT

Rewari Municipal Council : करोडों रूपए का राजस्व देने वाली रेवाडी नगर परिषद को बेहसारा पशुओं व बंदरों के आंतक से कम मुक्ति मिलेगी, इसका किसी के पास कोई जबाब नहीं है। बार बार ईओ ओर डीएमस बदल जाते है लेकिन ये समस्या पिछले 5 सालो से बरकरार है।

Rewari News: अखबारो में बच्चे मरने का मामला आया सुखिर्यों में, डीसी ने दिए जांच का आदेश

 

कोर्ट ने किए तलब

न्यायालय ने नप ईओ और डीएमसी को 18 मई को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।भार्गव ने बताया कि 2 माह बीतने के बाद भी जब नगर परिषद द्वारा बंदरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिली तो इसी को लेकर एक याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन रूपा की रेवाड़ी कोर्ट में दायर की है।

 

वरिष्ठ अधिवक्ता और सीएलजी समिति के अध्यक्ष वकील सुनील भार्गव ने एक शिकायत रेवाड़ी शहर के अंदर हो रहे बंदरों के आतंक को लेकर सेक्टर 4, लक्ष्मी नगर व नारनौल रोड को लेकर डाली थी। इसमें पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट के अध्यक्ष जग भूषण गुप्ता ने फैसला 2 नवंबर 2023 में सुनाया था। अदालत ने नगर परिषद को 2 माह में बंदरों को पकड़ने के आदेश दिए थे।

Npa rewari 2

मौत का तांडव बने बंदर व पशु

भार्गव ने कहा है कि दो माह बीतने के बाद भी बंदरों के आतंक से छुटकारा नहीं मिला। साथ ही कोर्ट के आदेश की पालना न करने पर याचिका दायर की है। न्यायालय ने नप ईओ और डीएमसी को 18 मई को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।

कईयो पर कर चुके  है हमला Rewari Municipal Counci

रेवाडी मे बेसहरा पशुओ पर कई लोगो पर हमला कर चुके है ,  इतना ही नहीं कई लोगो की जान भी जा चुकी है, लेकिन नपा इस समस्या को लेकर बिलकुल गंभीर नही है।

Elon Musk को अमेजन ने पछाडा, जानिए कौन है दुनिया का सबसे अमीर आदमी

 

कईयो पर कर चुके  है हमला Rewari Municipal Counci

रेवाडी मे बेसहरा पशुओ पर कई लोगो पर हमला कर चुके है ,  इतना ही नहीं कई लोगो की जान भी जा चुकी है, लेकिन नपा इस समस्या को लेकर बिलकुल गंभीर नही है।