AUTOMOBILEDELHINATIONALNCR NEWS

HOP OXO Electric Bike: फास्ट चार्किग, सिंगल चार्ज में 150 किमी दौड, कीमत महज इतनी

Electric bike HOP OXO Launch: लंबे समय से मार्किट मे कोई इलैक्ट्रिक बाइक नहीं आ रही है। स्कूटी व कार के तो कई मॉडल अपनी अपनी प्रस्तुति दे चुके है। अब बाइक खरीदने की चाहत रखने वालो की चाहत पूरी होने वाली है।Political news Haryana : खाटू जाते समय ओडिशा के राज्यपाल का हाईवे पर किया स्वागत

नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉच: कार व स्कूटी के बाद अब नई इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike)भी धूम मचाने आ गईै। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैनुफैक्चरर होप इलेक्ट्रिक (HOP Electric) ने हैदराबाद ई-मोटर शो (Hyderabad E-Motor Show) में बुधवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक होप ओक्सो को लॉन्च कर दिया।

फास्ट चार्जिंग वाली बैट्री: ई बाइक HOP OXO में 3.75 Kwh क्षमता की लीथियम आयन बैटरी लगी है। इसमें 850W स्मार्ट चार्जर मिलता है जो महज 4 घंटे में बाइक को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

बैटरी के अलावा बाइक में अपराइट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंसन, हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक ऑब्जर्वर रीयर सस्पेंसन, डिस्क ब्रेक मौजूद हैं. बाइक 250 किलोग्राम तक के वजन का भार उठाने में सक्षम है।

सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ट्रायल 23 से, जानिए इस बार कहां होगी प्रतियोगिता
Haryana: सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ट्रायल 23 से, जानिए इस बार कहां होगी प्रतियोगिता

रेपो रेट फिर बढा, जानिए अब कितना बढेगा बैंक लोन पर बोझ
HOP OXO के मोटर की क्षमता
कंपनी के अनुसार Bike  की 95 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। इसका मोटर मैक्सिमम 5.2Kw/6.2kw का पावर देता है और 185 Nm/200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मोटरसाइकिल BLDC हब मोटर, Sinusoidal FOC Vector Control और ईको-पावर-स्पोर्ट और रिवर्स मोड से लैस है।

बाजार में धूम मचाने वाले पहली Electric Bike लॅाच, सिंगल चार्ज में दौडेगी 152 KM

मल्टी कल्लर: इलेक्ट्रिक बाइक होप ओक्सो (Electric bike HOP OXO) को आप पांच रंगों- ट्विलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक में खरीद सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि कस्टमर मोटरसाइकिल को हैदराबाद के हिमायत नगर, उप्पल, कर्मनघाट, मालकपेट, कोमपल्ली, कुकटपल्ली, और मेडचल के एक्सपीरियंस सेंटर से खरीद सकते हैं।

कीमत: कंपनी ने इसे 1,60,000 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि बाइक का लुक कस्टमर को जरूर पसंद आएगा। खास बात यह है कि बाइक सिंगल चार्ज में कम से कम 140 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।

JOB
Rojgar mela: रोजगार मेला 21 को, 10वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका

 

 

 

 

huge 2025 03 20T133001.813
Haryana BJP: हरियाणा में अगले 1 सप्ताह में हो जाएगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का फैसला, फिर बड़ौली को मिल सकती है कमान

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button