हर साल ऐसे कार्यक्रमोंं में चली जाती है लोगों की जान, कब लेगें हमे इनसे सबक
Hathras Satsang :यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। सिकंदराराऊ थाना भोले बाबा के सत्संग में आज भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 116 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है।
इतनी बडी लापरवाही को लेकर आखिर कौन है जिम्मेदार है, क्यों नहीं किए सुरक्षा नियमों पालना। ऐसे कार्यक्रम होने से पहले पुलिस प्रशासन क्यों नही करता निरीक्षक।
किसी के पास नही है जबाब: ऐसे हादसे बार बार हो रही है। प्रशासन अपनी जिम्मेदारी लेने की बावजूद जांच पर ही मामलों का खत्म कर देता है। लेकिन ये हादसे कई सवाल उठा रहे है। जिनके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है।
ऐसे बडे कार्यक्रमों लेकर स्पेशन प्लानिंग बनानी चाहिए। प्रशासन की ओर से भी जांच करनी चाहिए ताकि कोई परेशानी नही हो। सबसे अहम बात यह कि लोगो की जान के साथ सरेआम खिलवाड किया जा रहा है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। डीजीपी और गृह सचिव मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने भी लोकसभा ने इस हादसे पर दुख जताया है।
दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है। इस बीच सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
जानिए कैसे हुआ हादसा: पुलिस के अनुसार हादसा फुलरई गांव में हुआ है। पुलिस के अनुसार सत्संग खत्म होने के बाद लोग हॉल से निकल रहे थे। पहले निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे पर आ गिरे। ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने से हुई।