Dharuhera: औद्योगिक कस्बे के एक कंपनी संचालक ने अपने ही भाई पर फिक्चर पार्टस बेचने का आरोप लगाया है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेडा के वार्ड 4 निवासी ललित ने बताया कि उसने औद्योगिक कसबे के एक कंपनी लगाई हुई है।
23 मार्च को नारनोल के गांव गावडी निवासी हिमाशु स्पेयर पार्टस लेकर स्कूटर से कंपनी में आ रहा था। धारूहेडा बस स्टैंड पर उसका भाई हितेश हिमाशुं को मिल गया था तथा किसी काम के लिए मेरे वर्कर से स्कूटर ले लिया। स्कूटर की डिग्गी में स्पेयर पार्टस रखे हुए थे।
कुछ देर बाद जब वापिस आया तो मेरे कर्मचारी से वह सामान मांगा तो उसने मना कर दिया है। ललित का आरोप है कि उसका भाई अब वह फिक्चर सामान नहीं दे रहा है तथा उसका कहना है उसने वह सामान कहीं बेच दिया है। सामान की कीमत करीब 90 हजार रूपए है। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।