IPL 2023 Auction: नीलामी खत्म, जानिए कौन बिके महंगे, किस खिलाडी को कितने में ख़रीदा

IPL NILAMI

IPL Nilami 2023: कोच्ची आयोजित आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन की प्रकिया समाप्त हो गई। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने स्लॉट पूरे कर लिए। आईपीएल के इतिहास में इस बार सबसे महंगे इंग्लैंड के सैम करन बिके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दूसरे नबंर कैमरून ग्रीन रहे।

Government : मोदी सरकार युवाओं को दे रही पक्की नौकरी, वायरल हो रहा मैसेज, जानें क्या है प्लान?

। बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करन जैसे टॉप इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL- 2023 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑक्शन से 1 दिन पहले BBCI की तरफ से आईपीएल टीमों को एक पत्र भेजा गया।

IPL

06:03PM: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा

06:02PM: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 लाख में खरीदा

05:51PM: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मनीष पांडे को दो करोड़ 40 लाख में अपने साथ जोड़ा है.

05:45PM: घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैटर एन जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा

05:41PM: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

05:38PM: युवा पेसर शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीद लिया है.

यह भी पढ़े – IPL का मिनी ऑक्शन आज ढ़ाई बजे से होगा शुरू, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें
05:33PM: कोलकाता नाइटराइडर्स ने वैभव अरोड़ा को 60 लाख में खरीदा

05:32PM: ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा

05:31PM: स्पिनर मयंक मार्कंडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा

05:24PM: इंग्लैंड के बॉलर रिक टॉपली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलार ने 1.90 करोड़ में खरीद लिया है.

05:19PM: आदिल रशीद को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है.

05:08PM: अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा

05:07PM: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 50 लाख में खरीदाNH 48 पर गायों से भरा ट्रक जब्त, तीन तस्कर काबू, दो चकमा देकर फरार

05:02PM: इंग्लैंड के बैटर फिल साल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीद लिया है.

04:56PM: दक्षिण अफ्रीका के बैटर हेनरिच क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ में खरीद लिया है.

04:51PM: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन को सुपर जॉयंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा

04:44PM: राजस्थान रॉयल्स ने विंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को अपने साथ जोड़ लिया है.

04:11PM: चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में जोड़ा

यह भी पढ़े – IPL 2023 में RCB टीम खेलेगी ये बड़ा दांव, इन 2 गेंदबाजों पर गड़ाई नजरें
03:59PM: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

03:46PM: जिम्बाब्वे के बैटर सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख में खरीदा

03:25PM: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

03:09PM: अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.Russia-Ukraine War: यूक्रेन में 5 मिनट के भीतर 12 धमाके, यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइटे लौटी वापस

03:04PM: पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

02:54PM: इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

02:46PM: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीद लिया है.Kota Car Accident: शादी में जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे सहित नौ लोगों की गई जान

इस लिस्ट में मुंबई के स्पिनर तनुष, केरल के रोहन विदर्भ के अपूर्व वानखेडे, गुजरात के चिराग गांधी और महाराष्ट्र के रामकृष्ण घोष शामिल है. इस ऑक्शन में आईपीएल की 10 टीमे 87 प्लेयर खरीदेगी. ऑक्शन से पहले आप जान लीजिए कि किन 5 खिलाड़ियों पर अच्छी खासी नीलामी की रकम लगने वाली है.

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan