PM Modi और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 50 मिनट तक द्विपक्षीय वार्ता हुई। बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग, शांति और स्थिरता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चीन और भारत को अच्छे पड़ोसी, सहयोगी और साझेदार बनकर आगे बढ़ना चाहिए।Breaking News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन दौरे पर पहुंचे हैं। जापान यात्रा समाप्त कर वह शनिवार को चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, जहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लिया।
https://x.com/MEAIndia/status/1962067993955070248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1962067993955070248%7Ctwgr%5E1eff3cd43d219b8dc30fd9343c30aed23f24ba25%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.arthparkash.com%2Fpm-modi-and-xi-jinping-meeting-during-china-visit-breaking-news
द्विपक्षीय बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें शुरू किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सीमा प्रबंधन पर समझौते और सैनिकों की वापसी के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो चुकी है और अब दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट्स भी शुरू की जाएंगी।
PM Modi ने कहा कि 2.8 अरब लोगों के हित भारत-चीन सहयोग से जुड़े हैं, जिससे संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 2026 में भारत में होने वाले ब्रिक्स समिट में शामिल होने का न्योता भी दिया। ज्ञात रहे कि शी जिनपिंग आखिरी बार 2019 में भारत आए थे, जब चेन्नई में पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया था।
वहीं राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और भारत प्राचीन सभ्यताएं होने के साथ-साथ दुनिया की दो बड़ी आबादी वाले देश हैं। दोनों राष्ट्र ग्लोबल साउथ के अहम सदस्य हैं और विकासशील देशों की एकजुटता व प्रगति में योगदान करने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हैं।Breaking News
उन्होंने कहा कि चीन और भारत को अच्छे पड़ोसी, सहयोगी और साझेदार बनकर आगे बढ़ना चाहिए। जिनपिंग ने कहा, “ड्रैगन और हाथी एक साथ आगे आएं।” SCO समिट में भारत और चीन समेत 20 से अधिक देशों के नेता शामिल हो रहे हैं।Breaking News

















