Withdraw PF Money From ATM: प्राईवेट कंपनियों में मे नौकरी करने वालों के बडी अच्छी खबर सामने आई है। अब वे एटीएम से भी अपने ईपीएफओ का पैसा निकाल सकेगे। हालाकि इस योजना अभी शुरू नही हुई है लेकिन अगले साल यानि जनवरी के इसे सिरे चढाने का दावा किया जा रहा हैै
कितनी राशि निकाल सकेंंगे कर्मचारी: जैसे ही सोशल मिडिया पर ये न्यूज चल रह है अब एटीएम से भी अपने ईपीएफओ का पैसा निकाल सके। सवाल है कि क्या आप अपने पीएफ का पूरा पैसा एटीएम से निकाल पाएंगे?
क्या अपने प्रॉविडेंट फंड (EPFO) की कुल जमा राशि का 50 फीसदी ही एटीएम जैसे कार्ड से निकाल सकेंगे। इस तरह के कई सवाल अब चर्चा में है।
जानिए कब होगी से सुविधा शुरू: पिछले दिनों ये खबर आई थी कि जल्द ही EPFO का पैसा एटीएम (ATM) से निकालने की सुविधा शुरू होने वाली है। विभाग से पता चला है यह सुविधा अगले साल से शुरू हो सकती है।
EPFO का पैसा निकालने की योजना की प्रकिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इसके लिए कार्ड जारी किए जाने है। बताया जा रहा है इसकेे लिए यानि पीएफ की राशि निकालने के लिए समर्पित कार्ड जारी किया जाएगा।
केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया ईपीएफ खाते से एटीएम के जरीये नकदी निकालने के लिए हार्डवेयर को अपडेट किया जाएगा। साथ ही नई प्रणाली शुरू की जा सकती है। इस प्रकिया पर कार्य जारी है। जल्द ही इसे सिरे चढा दिया जाएगा।
जानिए नकदी निकालने का नियम: फिलहाल विभाग की ओर से कोई घोषणा या नोटिफिकेशन तो जारी नही किया गया है। लेकिन जिन सदस्यों की ऐवरेज मंथली सैलरी 15 हजार रुपये से ज्यादा है तो उनको 7 लाख रुपये तक की रकम पीएफ खाते से निकाली जानी संंभव है वहीं जिनकी औसत मासिक आय 15,000 रुपये से कम है तो उनके लिए 5.5 लाख रुपये तक की रकम एटीएम से निकालने की सुविधा दी जा सकती है।