मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Train News: हरियाणा यूपी ​बिहार व झांरखड की होगी सीधी कनेक्टिविटी, इस दिन होगा नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन

On: July 4, 2025 12:31 PM
Follow Us:
रेल यात्रा ध्यान दें... इस रूट की ये ट्रेने हुई कैसिल, यहां देखे लिस्ट

Train News: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए बडी राहत भरी खबर है। रेलवे की ओर से दौराई (अजमेर) से झारखंड के गोड्डा के बीच जल्द ही एक नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। बता दे कि इस ट्रेनेसे हरियाणा यूपी ​बिहार व झांरखड की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

 

यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दौराई और मंगलवार को झारखंड के गोड्डा से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के चलने से फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव के यात्रियों को लाभ होगा। Train News

क्यों कि फिलहाल रेवाड़ी होकर यूपी-बिहार के लिए बहुत ही कम ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ऐसे में औद्योगिक कस्बे में काम कर रहे श्रमिको के लिए ये ट्रेन किसी तोहफे से कम नही है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: खुशखबरी, अब इस शहर में जल्दी दौड़ेगी Metro, 27 होंगे स्टेशन

इस ट्रेन के संचालन से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अभी दौराई स्टेशन के लिए रेवाड़ी से केवल 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

इस ट्रेन के संचालन से दौराई के लिए यात्रियों को एक अन्य विकल्प मिल सकेगा। साथ ही रेवाड़ी से टूंडला, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, झाझा और गोड्डा झारखंड जाने वाले यात्रियों को पहली सीधी ट्रेन मिलेगी।Train News

रेलवे के अनुसार दौराई व गोड्डा स्टेशन के बीच यह ट्रेन रींगस, रेवाड़ी, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, टूंडला, गोविंदपुरी (कानपुर), सूबेदारगंज ( प्रयागराज), न्यू वेस्ट केबिन ( एनईडब्ल्यूसी), झाझा स्टेशन पर ठहराव करेगी।Train News

यह भी पढ़ें  Haryana News: पिता ने नही दिलाया फोन तो रेवाड़ी में बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम

कुछ स्टेशनों पर इसका कामर्शीयल स्टॉपेज भी दिया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन व इन स्टेशनों पर ठहराव का समय निर्धारित कर दिया गया है।Train News

दौराई (अजमेर) गोड्डा एक्सप्रेस दौराई झारखंड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर रात 9.20 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी। रात 9.25 बजे प्रस्थान करते हुए अगले दिन रात 10.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।Train News

इसी तरह गोड्डा-दौराई (अजमेर) एक्सप्रेस गोड्डा से हर मंगलवार को सुबह 5 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर सुबह 10.20 बजे आगमन व 10.25 बजे प्रस्थान करते हुए शाम 5.20 बजे दौराई पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें  Power cut in Rewari: बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज, इन गांवो को रहेगी परेशानी

 

इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

रेलवे के अनुसार अजमेर से झारखंड के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दौराई-होड्डा स्टेशन के बीच रींगस, रेवाड़ी, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, टूंडला, गोविंदपुरी ( कानपुर), सूबेदारगंज (प्रयागराज), न्यू वेस्ट केबिन (एनईडब्ल्यूसी), झाझा स्टेशन पर होगा।

बता दे ये ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, कानपुर, फतेहपुर, सूबेदार गंज प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार एवं पं. दीनदयाल उपाध्यक्ष स्टेशन से बिहार भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा, पोरैयाहाट स्टेशन पर भी ठहराव करेगी।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now