मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

थाने में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणो ने किया थाने को आग के हवाले

On: March 20, 2022 7:54 AM
Follow Us:

पटना:  खून के बदले खून.. जी हम बात कर रहे है बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले के बलथर थाने  (Blather police station) की। हिरासत मे डीजे संचालक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिसकर्मी थाने से अपनी जान बचाकर खेतों के रास्ते भाग गए। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की मौत भी हो गईं

बता दें, पुलिस शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को गश्त के दौरान डीजे बजाने के आरोप में पकड़ कर थाने ले आई थी। बाद में थाने उसकी पिटाई करने के चलते उस युवक की थाने में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  NH 48 Dharuhera पर बडा हादसा: कार ने खाई दो पलटी

युवक की मौत के बाद उसके परिजनों और गांव वाले सैंकड़ों की संख्या में बलथर थाने पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और थाने को आग के हवाले कर दिया। थाने की 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, बलथर चौक पर शव को रखकर हंगामा भी किया।

परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस गश्त पर थी। वहां अनिरूद्ध यादव बलथर गांव में डीजे बजा रहा था। पुलिस डीजे को जब्त कर अनिरूद्ध को गिरफ्तार कियर और थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद उसकी थाने में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, दिल्ली-एनसीआर हरियाणा में इस दिन होगी बारिश

जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि भीड़ द्वारा 3 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में एक पुलिस कर्मी की भी जान चली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पुलिस थाने में मौत मधुमक्खी के डंक से हुई है।

Bihar | 3 police vehicles were torched by mob; one police personnel lost his life in the incident. The incident took place after a man who was taken into police custody died due to a bee sting at the police station: Upendra Nath Verma, SP Bettiah (19.03) pic.twitter.com/2s3GdwgrVT

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: लगन वाले दिन घर के बाहर फायरिंग करने वाला काबू-best24news

— ANI (@ANI) March 20, 2022

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now