Surajkund Mela: कब भरेगा मेला, कहां ​ओर कितने में मिलेगा टिकेट, जानिए पूरी अपडेट

SURAJ KUND MELA

Surajkund Mela  सूरजकुंंड मेला किसी परिचय का मोहताज नही हैं विदेशो तक छाए रहे इस मेने में लाखों लोग पहुंचते है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में इस बार 7 से 23 फरवरी, 2025 तक सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा। सबसे अहम बात यह है इस बार कई स्थानो से टिकट आसानी से ​खरीद सकेगे।

 

बता दे कि इससे पहले टिकटों के लिए काफी मारा मारी रहती थी। समय पर लोगो को टिकटें नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पहली बार अपने मोबाइल एप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूरजकुंड मेले के टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है।

सुनहर मौका: नए साल पर लगने वाले सूरजकुंड मेला में घूमने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन DMRC ने एक बड़ी पहल की है जिसके तहत दिल्ली के दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और डीएमआरसी ऐप पर सूरजकुंड मेले के टिकट मिल सकेगे।

SURAJKUND FAIR

यहां लगेंगे काउटरंं: बता दे इस बार सूरजकुंड मेले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा, डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों और सूरजकुंड मेला में भी टिकट काउंटरों पर भी टिकट बेचेगा। Surajkund International Crafts Fair

 

18 दिन चलेगा मेला: बता दे कि फरवरी में आयोजित हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 7 से 23 फरवरी, 2025 तक सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा। यानि 18 दिन मेला भरेगा। डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच टिकट बेचने को लेकर यहां मेट्रो भवन में एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

जगह जगह बनेग काउंटर: बता दे इस बार सुरजकुंड मेले की टिकटो को लेक मारामारी नहीं रहेगी। डीएमआरसी द्वारा मेट्रो स्टेशनों और आयोजन स्थल पर पांच काउंटर बनाकर टिकट बेचे जाएंगे”। इतना ही नहीं डीएमआरसी चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं करके और डिजिटल स्क्रीन पर इस मेले का प्रचार करेगौ

पार्किंग के लिए भी व्यवस्था करेगा DMRC: मेले के लिए टिकट ही नहीं इस बार डीएमआरसी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन भी करेगा। बताया गया है हरियाणा सरकार व डीएमआरसी की ओर की ओर किया गया एमओयू तीन साल के लिए वैध है।