मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Singapore: सिंगापुर सरकार ने 4 भारतीयों को किया सम्मानित, जान हथेली पर लेकर किया था ये काम

On: April 12, 2025 7:27 AM
Follow Us:
Singapore: सिंगापुर सरकार ने 4 भारतीयों को किया सम्मानित, जान हथेली पर लेकर किया था ये काम

Singapore: किसी ने ठीक ही कहा है जान है तो जहान है। सिंगापुर में जलती इमारत से बच्चों और वयस्कों की जान बचाने वाले चार भारतीय कामगारों को Singapore में सम्मानित किया गया। सरकार ने उनकी बहादुरी के लिए उन्हें ‘फ्रेंड्स ऑफ एसीई’ पुरस्कार से नवाजा गया । हादसे में 22 लोग फंसे थे, जिनमें एक बच्ची की मौत हो गई।

बता दे कि बसिंगापुर सरकार ने चार भारतीय प्रवासी कामगारों को आग से जलते एक शॉपहाउश से बच्चों और वयस्कों की जान बचाने के लिए सम्मानित किया है। इस हादसे में कुल 16 बच्चे और छह वयस्क फंसे हुए थे। हादसे में 22 लोग फंसे थे, जिनमें एक बच्ची की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  बाबा आत्मा देव महाराज पंचतत्व में विलिन

जानिए क्या हुआ था: बता दे कि Singapore में आठ अप्रैल की सुबह जब इन कामगारों ने पास की इमारत से बच्चों की चीखें सुनाई दी और धुआं निकलते देखा। ऐसा देखते ही वे तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने अपने निर्माण स्थल से मचान और सीढ़ी उठाई और सामने की इमारत में फंसे बच्चों को बचाने पहुंच गए। जान पर हथेली पर लेकर बच्चो की जान बचाना बहुत बडी बहादुरी की है।

जानिए कौन है ये बहादुर: ये चार बहादुर भारतीय इंदरजीत सिंह, सुब्रमण्यन शरणनराज, नागराजन अंबरासन और सिवासामी विजयाराज हैं। इन सभी को सिंगापुर के श्रम मंत्रालय के एसीई (आश्वासन, देखभाल और सहभागिता) ग्रुप की ओर से ‘फ्रेंड्स ऑफ एसीई’ सम्मान दिया गया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी, पटवार एसोसिएशन ने ये दिया जबाब

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now