Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 16 अक्टूबर को पंजाब पुलिस के DIG भुल्लर और उनके निजी एजेंट कृष्नु को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। इतना ही नही सरकार ने रिश्वत केस में गिरफ्तार किए DIG को तुंरत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बता दे कि मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए CBI की टीम ने पहले कृष्नु को सेक्टर-21 से रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए DIG भुल्लर को भी गिरफ्तार कर लिया।Punjab News
सूत्रों के अनुसार, कृष्नु लंबे समय से DIG का भरोसेमंद व्यक्ति बताया जा रहा है, जो उनके लिए रिश्वत के सौदे तय करता था और कारोबारियों से संपर्क स्थापित करता था। CBI की जांच में यह भी सामने आया है कि कृष्नु ही विभिन्न लोगों से पैसे लेकर DIG तक पहुंचाने का काम करता था।

शुक्रवार को दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ स्थित स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फिलहाल CBI दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों से अवैध रूप से वसूली की गई है।

















