Ownership Scheme:केंद्र सरकार ने शुरू की स्वामित्व योजना! जानें क्या है पूरी स्कीम

Ownership Scheme: केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनके मकान के कागज और खतौनी मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (27 दिसंबर) को वाराणसी के लोगों को उनके मकान के दस्तावेज देंगे।
ऑनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 3800 लोगों को उनके मकान की खतौनी देंगे। इसके साथ ही वह उनसे वर्चुअली बात भी करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लाभार्थियों को मकान के दस्तावेज दिए जाते हैं
आपको बता दें कि मोदी सरकार की स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों की पहचान की जाती है। जिनके पास अपने मकान के कागज या दस्तावेज नहीं हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ऐसे लोगों को कागज यानी खतौनी मुहैया कराकर मदद कर रही है।
ताकि उनके मकान को दबंगों के कब्जे से बचाया जा सके।
साथ ही मकान के दस्तावेज मिलने के बाद लोग अपनी जमीन पर बैंक से लोन समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।
यूपी के 18 हजार से ज्यादा लोगों को होगा फायदा: आपको बता दें कि वाराणसी में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों को घरौनी यानी खतौनी मुहैया कराई जा चुकी है। जालौन जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम से प्रदेश के 18, 849 और देशभर के 29 हजार 127 लोगों को फायदा होगा।
मोदी सरकार की इस योजना से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जिनके पास अपना घर तो है लेकिन उनके पास घर के कागज नहीं हैं। ऐसे में उन्हें हमेशा अपने घर पर दबंगों के कब्जे का खतरा बना रहता है।