Nuh Violence: राजस्थान-हरियाणा सीमा पर दो समुदायों में झड़प, पांच गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात
सीमा पर भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक तैनाती की गई है। आपसी विवाद से बढ़ा मामला, पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई

Nuh Violence: राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित नूंह जिले के मुंडाका गांव में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं होने लगीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति बनाए रखने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही, अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर पुलिस बल की दो कंपनियां तैनात हैं.Nuh Violence
हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर पर हुए झगड़े के मामले में नूंह पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुकमान पुत्र इस्लाम, जुबैर पुत्र इस्लाम, उमरदीन पुत्र फजरू, शकरूल्ला खान पुत्र सोहराब और रुस्तम पुत्र कादर खान सभी निवासीगण हाजीपुर, थाना नौगांवा, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है. इन सभी पर संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज किया गया हैNuh Violence
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पुलिस और सुरक्षा बल सीमा पर मुस्तैदी से डटे हुए हैं।Nuh Violence