UPI New Rule: UPI करने वाले लाखो उपभोक्ताओं को NPCI को तोहफा, जानिए लेन देन की लिमिट: कारोना काल के बाद से देश में डिजीटल लेन देने काफी बढ गया है। इसी क चलते UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे अहम बात यह है यूपीआई की वजह से भारत डिजिटल पेमेंट को लेकर दुनिया में अव्वल है।
जानिए डिजीटल आंकडे: बता दे कि नवंबर में जारी NPCI के आंकड़ों की बात करें तो UPI के जरिए लगभग 15.47 मिलियन लेन देन हुए है। जिसके चलते 21.55 लाख करोड़ रुपये का आदान प्रदान हुआ है।UPI
ऑटो टॉप-अप: बता दे कि UPI Lite वॉलेट की लिमिट बढ़ाने के साथ-साथ NPCI ने टॉप-अप के लिए प्री-डेबिट नोटिफिकेशन को हटा दिया है। यूजर्स का वॉलेट बिना किसी एडिशन ऑथेंटिकेशन के अपने आप टॉप-अप हो जाएगा।
ऐसे में जैसे ही यूपीआई वॉलेट का बैलेंस कम होगा, यूजर्स का वॉलेट अपने-आप टॉप हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए यूजर के बैंक अकाउंट में पर्याप्त राशि होनी चाहिए। लेकिन एक बार लेन देन नही रूकेगा।
UPI Circle होगा शुरू: बता दे कि नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ने डेलिगेटेड पेमेंट सुविधा UPI Circle साल करने जा रही है। इसमें प्राइमरी UPI यूजर अपने साथ फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को अपने सर्किल में जोड सकेंगे। UPI New Rule
इतना ही नहीं प्राइमरी यूजर के पास अपने सर्किल में मौजूद दूसरे मेंबर्स की लेन देन की लिमिट फिक्स करने अधिकार रहता है। इतना ही नहीं सेकेंडरी यूजर UPI ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी मेंबर का बैंक अकाउंट यूज कर सकते हैं। बस इसके लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी मेंबर को अप्रूवल देना होगा
भारतीय रिजर्व बैंक की ईकाई नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI में 5 नए बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से करोड़ों UPI यूजर्स को फायदा हुआ है।
UPI PAY की बढ़ी लिमिट: NPCI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए इस्तेमाल की जाने वाली UPI PAY सर्विस की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बढने से फीचर फोन यूजर्स भी ज्यादा मात्रा में यूपीआई के जरिए लेन-देन कर सकेंगे। फिलहाल कम लिमिट से लोग इसे कम यूज करते है।
बता दे कि UPI के जरिए लेन-देन की डेली लिमिट पहले 5,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 10,000 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं फीचर फोन यूजर्स मिस्ड कॉल या फिर IVR के जरिए UPI लेन-देन कर सकते हैं।
UPI की ट्रांजैक्शन लिमिट बढाई: इतना हीं नहीं NPCI ने कुछ भुगतान के लिए UPI की रोजना लेन देन की लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इतना ही नहीं उपभोक्ता एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के भुगतान और IPO आदि के लिए UPI के जरिए एक दिन में 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। सबसे अहम बात यह है कि इंश्योरेंस और शेयर मार्केट जैसे लेन-देन के लिए 2 लाख रुपये तक का भुगतान अब एक मुश्त कर सकते है।