Kedarnath Dham: इंतजार खत्म: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों व ढोल नगाड़े बजाकर मनाया जश्न

kedarnath 3

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के कपाट पूरे विधि विधान के साथ मंगलवार को खोल दिए गए है। इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूल व ढोल नगाडे बजाकर उत्साह मनाया गया। जिस वक्त मंदिर के कपाट खोले गए उस समय वहां करीब आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे थे।National News : विदेश में गूंजेंगे गीता के दोहे

बर्फ के बावजूद उत्साह: यहां लगातार बर्फ टूटकर गिर रही है। बर्फबारी के चलते केदारपुरी में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जा रहा है। इसके बाबा के दर्शन को पहुंचने वालों का उत्साह देखते ही बनता है।

KEDARNATH MADIR 1
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने यात्रियों की सहायता के लिए पांच पड़ाव बनाए हैं। ये पड़ाव केदारनाथ, लिनचौली, सोनप्रयाग, अगस्त्यमुनि और रतूड़ा में बनाए गए हैं। हर पड़ाव में दो-दो दल तैनात किए गए हैं। ये दल एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव के बीच गश्त भी करेंगे।
Haryana: रेवाड़ी IGU में दीक्षांत समारोह आज :गर्वनर बंडारू दत्तात्रेय देंगे 700 स्टूडेंट को डिग्री
मंगलवार सुबह खुले कपाट: विधि विधान के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं।

MANDIR

धाम व पैदल मार्ग जमी बर्फ
बता दे कि पिछले 12 दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते धाम में दो से ढाई फीट बर्फ जमी हुई है। लगातार रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। पैदल मार्ग के पांच किमी हिस्से में लिनचोली से केदारनाथ के बीच भी बर्फ जमी हुई है। भैरव गदेरा, लिनचोली व रुद्रा प्वाइंट में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओ मे उत्साह बना हुआ है।