मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Kargil Vijay Diwas: शहीद परिवार कल्याण फाउंडेश की ओर से कारगिल के शूरवीरों को नमन

On: July 27, 2025 4:55 PM
Follow Us:
शहीद परिवार कल्याण फाउंडेश की ओर से कारगिल के शूरवीरों को नमन

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज रेज़ांगला युद्ध स्मारक, गुरुग्राम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टी.सी. राव ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने 1999 के युद्ध में भाग लेने वाले सभी वीर योद्धाओं और उनके परिवारों के बलिदान को सम्मानपूर्वक स्मरण किया।Kargil Vijay Diwas

इस अवसर पर अपने वक्तव्य में डॉ. राव ने अग्निपथ योजना में कई आवश्यक सुधारों की ओर ध्यान आकर्षित किया, ताकि राष्ट्र सेवा करने वाले अग्निवीरों को सम्मानजनक भविष्य और सामाजिक पुनर्वास मिल सके।Kargil Vijay Diwas

उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल स्मरण का नहीं, संकल्प का भी है – कि जो वीर वर्तमान में राष्ट्र सेवा के लिए चयनित हो रहे हैं, उन्हें भी वही सम्मान, संरक्षण और अवसर मिले जो एक सैनिक का अधिकार है।Kargil Vijay Diwas

यह भी पढ़ें  Bhiwadi: मांगो को लेकर किसान धरने पर, कल से महिलाएं भी धरने में होगी शामिल
शहीद परिवार कल्याण फाउंडेश की ओर से कारगिल के शूरवीरों को नमन
शहीद परिवार कल्याण फाउंडेश की ओर से कारगिल के शूरवीरों को नमन

डॉ. टी.सी. राव द्वारा प्रस्तुत सुधार सुझाव – संक्षेप में पुनरावलोकन

• अग्निवीरों की सेवा अवधि को 4 से बढ़ाकर 6–7 वर्ष करना।
• प्रतिधारण दर को 25% से बढ़ाकर 50–60% करना।
• सेवा के अंतिम चरण में लिखित, मौखिक एवं मानसिक परीक्षण द्वारा चयन।
• CAPFs, PSUs, राज्य पुलिस और केंद्र/राज्य विभागों में विशेष आरक्षण और सीधी नियुक्ति।
• ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं को कोचिंग, करियर गाइडेंस एवं परामर्श।
• पुनर्वास केंद्र, रोजगार मेले, स्वरोजगार शिविरों की स्थापना।Kargil Vijay DiwasKargil Vijay Diwas
• सर्टिफिकेट ऑफ सर्विस, शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण की सुविधा।
• महिला अग्निवीरों के लिए विशेष पुनर्वास नीति और सुरक्षा व्यवस्था।
• फिल्मों, पुस्तकों, मीडिया अभियान द्वारा जागरूकता एवं गौरव निर्माण।
• योजना का वार्षिक मूल्यांकन, निजी क्षेत्र में रोजगार प्रोत्साहन और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण से पुनः परिभाषा।
डॉ. राव की राष्ट्र से अपील: “कारगिल विजय दिवस पर जब हम अपने वीर सैनिकों के बलिदान को याद करते हैं, तब हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी सेना में प्रवेश लेने वाले युवा अग्निवीरों को राष्ट्रनिर्माण में उचित अवसर और मार्गदर्शन मिले।Kargil Vijay Diwas

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में दूल्हे की पिटाई के बाद अस्पताल में रचाई शादी, बिना बैंड बाजे के ही घरवालों ने की विदाई

अग्निवीर योजना को एक समर्पित नीति के रूप में लागू करना होगा, न कि केवल एक प्रयोग के रूप में। उन्हें सम्मानजनक जीवन, पुनःनियुक्ति के विकल्प, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक सुरक्षा के साथ पुनर्वासित किया जाना चाहिए।
यदि सरकार उपर्युक्त सुझावों को गंभीरता से ले और शीघ्र क्रियान्वित करें, तो यह न केवल रक्षा क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि राष्ट्र की युवा शक्ति को दिशा देने का कार्य भी करेगा।”

 

इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि ले. ज. जे.बी.एस. यादव, वाइस एडमिरल पारस नाथ, मे. ज. रविन्‍द्र यादव, कर्नल ओ.पी. यादव, कमांडर वीपी यादव, श्रीमती निधि यादव, नेकी राम यादव, कर्नल आर.के राव, कर्नल ईश्‍वर यादव, कर्नल मुनीलाल यादव, श्री महेन्‍द्र यादव, श्री मलखान सिंह यादव (कार्टरपुरी), श्री सुरेंद्र सिंह (कार्टरपुरी), कैप्‍टन वेद प्रकाश, राजेश पटेल, आदित्‍य राज (मुख्‍य संपादक, दैनिक जागरण), सुषमा यादव (संयोजक, दैनिक जागरण), संजय गुलाटी, धर्मबीर यादव, शीश राम यादव, जगमोहिंद्र यादव, निवास कुमार, ए.के. दास, नरेंद्र यादव, कैलाश शर्मा, सुभाष यादव, ईश्वर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में यूट्यूब चैनलों पर आपत्तिजनक सामग्री की जांच होगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now