Good News: योग गुरू रामदेव ने कहा विश्व का सबसे बडा आचायर्यकुलम हरियाणा में बनेगा। इतना ही हरियाण के सीएम नायब सैनी ने आश्वसन दिया कि उनको हर संभव सहायता मिलेगी। वे हरिद्धार के आचायर्यकुलम के स्थापना दिवस के मौके बोल रहे थे। इस मौक पर सीएम हरियाणा नाययब सैनी ने आचायर्यकुलम के कार्यक्रम में शिरकत लह। Good News
नायाब सैनी ने कहा कि पतंजलि आचायर्यकुलम के स्थापना दिवस पर मझे हरिद्वार आने का मौका मिला है। यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है। आचार्यकुलम की स्थापना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।Good News
रामदेव ने की बडी घोषणा: बडा ही गर्व का विषय है आज के दिन योग गुरू बाबा राम देव ने हरियाणा में आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनाने की बड़ी घोषणा की है। हरियाणा में बनने वाले गुरूकुल में कई देशों के बच्चे पढ़ने आएंगे।Good News
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज आचार्यकुलम के स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार के आचार्यकुलम से भी भव्य, दिव्य और बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम की आधारशिला हरियाणा में रखने की घोषणा की गई है।Good News
एक लाख बच्चे करेगे शिक्षा ग्रहण
आचार्यकुलम में चरित्र निर्माण और देश के लिए कार्य करने के गुर सिखाए जाएंगे। हरियाणा में बनने वाला आचार्यकुलम विश्व का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा। यानि हरिद्वार से भी भव्य व विशाल बनाया जाएगा।
जल्द ही इसकी आधारशिला भी हरियाणा में रखी जाएगी। । 1 लाख से अधिक बच्चे इस आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण कर सकेगे