Good News : रेल में यात्रा करने वाले हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जनवरी माह में हरियाणा के जींद से सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस को लेकर जींद जंक्शन पर बन रहे हाइड्रोजन प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। Good News
इस ट्रेन के चलने बाद हाईडोजन ट्रेन चलाने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा। इसी को दिसंबर माह में जींद- सोनीपत के बीच ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। Good News
118 करोड से गैस प्लांट तैयार: हरियाणा में इस प्लाट का लगाना किसी तोहफे से कम नहं है। बता दे कि रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार मीटर एरिया में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण गया है।Good News
विभाग का कहना है पहले दिसंबर में इसका ट्रायल किया जाएगा तथा ट्रायल ठीक मिलने के हाइड्रोजन गैस से ट्रेन को संचालित किया जाएगा। बता दे कि हाइड्रोजन गैस से चलने वाले इंजन धुआं के बजाय भाप और पानी छोड़ेंगे यानि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।Good News
इस ट्रेन की ये है विशेषताएं
- ईंधन सेल की लागत और रखरखाव कम खर्च होगा
- ट्रेनों में इलेक्ट्रिक ईजन से चलने वाली ट्रेन च कम आवाज होगाी
- यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे
- इलेक्ट्रिक की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेन 10 गुना अधिक दूरी तय कर सकती है।
- ट्रेन 360 किलोग्राम हाइड्रोजन में 180 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
- ट्रेन में दो पावर प्लांट होंगे।
- हाइड्रोजन से ट्रेन चलाने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा।
जानिए कितनी होगी स्पीड: हाइड्रोजन ट्रेन की स्पीड करीब 140 किमी की रफ्तार आंकी गई है। ट्रेन को हर घंटे 40 हजार लीटर पानी की जरूरत है। यह देश की पहली प्रदूषण रहित ट्रेन होगी जो ट्रेन 90 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
बता दे इस ट्रेन में केवल 10 डिब्बे होंगे। हरियाणा के जींद जिले के रेलवे स्टेशन पर 3,000 किलो हाइड्रोजन स्टोर के लिए प्लांट बनाया जा रहा है Good News
चीन,स्वीडन जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत दुनिया का ऐसा पांचवां देश होगा जहां हाइड्रोजन ट्रेन चलाई जा रही है। बता दे इस ट्रेन के लिए चेन्नई की इंट्रीगल कोच फैक्ट्री में डिब्बे दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे। पहले फेज में दो ट्रेनें चलाई जाएगी।