खुशखबरी: 9000 करोड से Dwarka Expressway बन कर तैयार, इस दिन मिलेगी हरी झंडी

EXPRESS WAY 01

Dwarka Expressway: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र वाहन चालकों को एक बडी अच्छी खबर सामने आई है। करीब 9,000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) जल्द ही हरी झंडी मिलने वाली है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का कहना है द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) दिसंबर तक चालू हो जाएगा।

 

जानिए इस रोड से क्या होगा फायदा

बता दे कि दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से पालम एयरपोर्ट को सीधे जोड़ने के लिए सुरंग का निर्माण कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस सुरंग के निर्माण से द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव यह कार्य धीर हो रहा है। इस सुरंग के बनते ही एक ओर जाम से निजात मिलेगी वहीं आवागमन भी सरल होगा।

23 किलोमीटर एलिवेटेड है एक्सप्रेसवे

करीब 30 किलोमीटर लंबे हिंदुस्तान के सबसे छोटे द्वारका एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में जबकि बाकी का 10.1 किलोमीटर भाग दिल्ली में पड़ता है। इस एक्सप्रेसवे का 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और बाकी भूमिगत (टनल) पड़ता है।

DWARK EXPRESS

30 किलोमीटर है लंबा एक्सप्रेस वे

एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा काफी महीने पहले शुरू हो चुका है। दिल्ली भाग के ऊपरी हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विभाग का कहना है कि सुरंग निर्माण में देरी से प्रोजेक्ट यह कार्य धीरे हो रहा।

दिल्ली के महिपालपुर से लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक बने करीब 30 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे 9,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

एयरपोर्ट जाना होगा आसान

वर्तमान में गाडियां दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से होते हुए एयरपोर्ट तक सफर करती है, जैसे ही सुरंग चालू होने होगी तो इस अतिरिक्त दूरी के सफर से छुटकारा मिले सकेगा। सुंरग बनने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से गाडियां सीधे दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पहुंचेगी।