Facebook-Instagram Down: दुनिया की और भी बड़ी वेबसाइट्स डाउन हो चुकी है! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पूरी दुनिया में ठप हो गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा कई लोग Youtube और X को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे।
Rewari Municipal Council EO -DMC कोर्ट में तलब
Facebook-Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित Meta के कई ऐप्स मंगलवार को दुनियाभर में ठप पड़ गएं। लोग अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और Instagram की फीड भी रिफ्रेश नहीं हो पा रही थी।
इनके साथ साथ दुनिया की और भी बड़ी वेबसाइट्स डाउन हो चुकी हैं। यूजर्स लगातार परेशान रहे। इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट भी की है। इसके बाद यूजर्स काफी परेशान दिखे। यूजर्स X पर जाकर Facebook और Instagram को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ हैI
Elon Musk को अमेजन ने पछाडा, जानिए कौन है दुनिया का सबसे अमीर आदमी
अब इस समस्या को लेकर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने Facebook-Instagram Down एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुँचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।” लगभग एक घंटा आउटेज रहने के बाद फेसबुक को रिस्टोर किया जा चुका है। इंस्टाग्राम अभी भी डाउन चल रहा है।