मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

बैंक मित्र बनकर घर बैठे करे कमाई, हर महीने मिलेगी सैलरी, जानें क्या करना होगा

On: March 18, 2022 3:21 AM
Follow Us:

Best24News, New Delhi: बरोजगार युवको के लिए सुनहरी मौका हैं। तेजी से हो रहे डिजिलाईटेश्न के चलते अब घर बैैठे
मित्र बैंक से कमाई कर सकते है। बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन मिलेगा, इसके अलावा खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा। साथ ही बैंक मित्र के लिए अलग के एक कर्ज स्कीम भी तैयार की गई है।
इसमें उसे कंप्यूटर, वाहन आदि के लिए कर्ज भी बैंक देगा। पुराने वित्तीय समावेशन में उम्मीद के मुताबिक खाते न खुल पाने की एक बड़ी वजह बिजनेस कॉरसपांडेंट का टिकाऊ न होना रहा था। ऐसा इसलिए था, कि उसमें कोई फिक्स वेतन का प्रावधान नहीं था। इस कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना में कई अहम बदलाव किए गए।

कैसे करें अप्लाई ?

बैंक मित्र बनने के लिए बैंकों में भी आवेदन किया जा सकता है. सामान्य सेवा केंद्र खोलकर भी बैंक मित्र बना जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर बैंक मित्र के लिए आवेदन मांगता है. आप अपने पास की ब्रांच में जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Farmer Protest: मांगो को लेकर चौथे दोैर की बैठक संपन्न, जानिए कब होगा आंदोलन खत्म

 

 

सरकारी बैंक न केवल बैंक‍िंग सर्विस (Banking Service) मुहैया कराते हैं, बल्क‍ि आम आदमी को अपने साथ जोड़कर काम करके कमाई का मौका भी देते हैं। आप भी किसी सरकारी बैंक (Government Bank) के साथ जुड़कर कमाई करना चाहते हैं, तो आप बैंक मित्र बन सकते हैं।

कौन होते हैं बैंक मित्र?

जो व्यक्ति बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, पैसे जमा करवाने समेत अन्य बैंक के कामों में अन्य लोगों की मदद करते हैं उन्हें बैंक मित्र कहा जाता है. बैंक मित्र बनने के लिए आपको सरकार के साथ जुड़कर काम करना होगा.

बैंक मित्र बनने के फायदे

बैंक मित्र बनने से आप कई तरह के कमाई कर सकते हैं. किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकालने, उसका क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान करने पर बैंक मित्र को कमीशन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें  Breaking News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग विदेशों में आंतकी, तो हिंदुस्तान में क्यों नहीं ?

प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत, सभी बैंक मित्र को 1.25 लाख रुपये का ऋण भी दिया जाता है, जिसमें से 50,000 रुपये का ऋण सामान वगैरह के लिए, 25,000 रुपये का ऋण काम के लिए और 50,000 रुपये का कर्ज वाहन के लिए दिया जाता है. इसके अलावा बैंक मित्र को हर महीने 2000 से 5000 रुपये आमदनी के तौर पर दिए जाते हैं.

बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी सामान

केवल वही आदमी बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकता है, जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है. इंटरनेट की सुविधा है, प्रिंटर, स्कैनर है. इन सब के अलावा कम से कम 100 वर्ग फुट में ऑफिस होना चाहिए.

बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी कागजात

– पहचान पत्र के लिए पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड की कॉपी.
– योग्यता के लिए 10वीं क्लास की मार्कशीट और चरित्र प्रमाण पत्र.
– व्यावसायिक पते के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी.
– पासपोर्ट आकार के फोटो और बैंक पासबुक की कॉपी या फिर कैंसिल चेक.

यह भी पढ़ें  ICICI Prudential Life ने लॉन्च किया BSE 500 Enhanced Value 50 Index Fund, जानिए इसकी खासियत

 

 

क्या-क्या करेंगे बैंक मित्र

> प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दुसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना.
> सेविंग्स और लोन सम्बंधित बातों की सलाह देना.
> ग्राहकों की पहचान करना
> प्राथमिक जानकारी, आंकडें इक्कठा करना, फॉर्म को संभलके रखना, लोगों द्वारा दी गई जानकारी की जांच करना, और लोगों द्वारा दी गई राशी को संभल कर जमा करवाना.
> आवेदन और खातों से सम्बंधित फॉर्म भरना.
> राशी का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य.
> किसी की तरफ से आया हुआ पैसा सही हांथों तक पहुचना और उसकी रसीद बनाने का काम.
> खतों और अन्य सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कर

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now