मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी: IRCTC चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यहां पढे किराया व रूट

On: May 20, 2025 11:47 AM
Follow Us:

Breaking News:  तीर्थ यात्रियों के लिए बडी खुशी की खबर है। आईआरसीटीसी( IRCTC ) स्पेशल तीर्थ यात्रियों के लिए दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालित करने जा रही है। इस ट्रेनो से केदारनाथ, कार्तिक स्वामी और बद्रीनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेनो की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

रीजनल मैनेजर राजा भट्टाचार्य(reasonal manager Raja Bhattacharya) ने बताया कि पहली ट्रेन 7 जून को नागपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन “देवभूमि बद्री केदार कार्तिक स्वामी यात्रा” पर जाएगी। ट्रेन नागपुर, इटारसी, भोपाल (रानी कमलापति), बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों(Hazrat Nizamuddin station) से होकर गुजरेगी।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: हरियाणा में हुई शिमला जैसी ठंड, सात जिलो का तापमान पहुंचा माइनस , देखिए लिस्ट

 

रेलवे से मिली जानकारी के अुनसार ट्रेनें 70 फीसदी तक बुक हो चुकी हैं। पहली यात्रा 8 रात और 9 दिन की होगी। इसमें केदारनाथ, कार्तिक स्वामी और बद्रीनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा का खर्च एसीउ कम्फर्ट श्रेणी के लिए 49,990 रुपए, एसी2 डीलक्स श्रेणी के लिए 59,990 रुपए और 1 एसी सुपीरियर श्रेणी के लिए 69,990 रुपए प्रति व्यक्ति होगा।

इस यात्रा में कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट(confirm helicopter), भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन में आरामदायक यात्रा, ऑन-बोर्ड (on board)और ऑफ-बोर्ड(off board) भोजन, एसी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, तय कार्यक्रम के अनुसार आवास, टूर एस्कोर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधा शामिल है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हिसार में IIT के लिए 300 एकड़ जमीन प्रस्ताव, हरियाणा सरकार ने शुरू की तैयारी

ट्रेन इंदौर से चलेगी ये ट्रेन:बता दे कि जुलाई को इंदौर से “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्री इन स्टेशनों से सवार हो सकेंगे। यात्रा 9 रात और 10 दिन की होगी।

बता दे ये ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा का खर्च स्लीपर इकॉनॉमी श्रेणी के लिए 18,000 रुपए, एसीउ स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 29,500 रुपए और एसी 2 कम्फर्ट श्रेणी के लिए 38,500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा की बेटी ओशिन ने एशियन यूथ गेम्स में मचाया धमाल, जीता सिल्वर मेडल और बढ़ाया देश का मान

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now