Bharat Band 2024: सोशल मीडिया से तेजी से इस बात का प्रचार किया जा रहा है मांगो को लेकर कई संगठन 21 अगस्त को भारत बदं रहे है। पहले महानगरों से अब ये बात शहरो के साथ गांवो मेंं पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। इतना ही नहीं बसपा समेत कई पार्टियां भारत बंद का समर्थन भी कर रही है। Bharat Band 2024
जानिए क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
सुप्रीम कोर्ट ने SC- ST आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। Bharat Band 2024
राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।”Bharat Band 2024
दलित संगठन कर रहे है विरोध: दलित संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फेसले का विरोध कर रहे है, ? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों सवालों के घेरे में है? भारत बंद के दौरान क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। जानिए इस सब सवालो के जबाव
जानिए क्या है इनके दो शर्त
- SC के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं।
- SC में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसका पूरा डेटा होना चाहिए
जानिए कौन-कौन पार्टियां भारत बंद का कर रही है समर्थन ?
देशभर के दलित संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है। इसके लिए सोशल मीडिश पर जमकर प्रचार किया जा रहा है। बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भारत आदिवासी पार्टी मोहन लात रोत का भी समर्थन मिल रहा है।
Haryana में कोई असर नहीं: हरियाणा में अभी तक इस भारत बंद के लेकर किसी भी संगठन का कोई ब्यान नही आया हैं साफ जाहिर है हरियाणा मे इस भारत बंद को कोई असर नहीं रहेगा। हर संस्थान खुले रहेगी, कारखाने, कंपनिया रोजाना की तरह कार्यरत है।