मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bajaj ने लॉन्च की बेहद सस्ती Bike , कीमत महज इतनी, वो इतने फीचर के साथ

On: December 21, 2022 8:46 PM
Follow Us:

दिल्ली: बाजार में तरह तरह  की Bike  आई हुई है। कोई Mileage  का कोइ कम कीमत का दावा कर हरा है। प्रतिस्पर्धा के चलते हाल ही में Bajaj ऑटो ने भारतीय बाजार में Updated प्लैटिना 110 एबीएस Bike Launch की है दिल्ली-NCR के लोगों के लिए तोहफा: सिर्फ दो घंटे में पहुंचेंगे देहरादून

नई बजाज प्लैटिना 110 एबीएस में 115.54 cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। आपको बता दें कि यह इंजन 7000 RPM पर 8.4 bhp की Power और 5000 RPM पर 9.18 Nm का Peak टॉप जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें  Jagannath Rath Yatra: बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ तैयार, 12 दिन तक चलेगी भव्य यात्रा

इंजन को 5 – स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 17 इंच के व्हील और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
Railways News: नई साल पर तोहफा: रेलवे चलाएगा 51 नई ट्रेन, जानिए रूट व Time

जानिए Bike की कीमत
आपको बता दें कि 2023 में बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की शुरुआती कीमत भारत में ₹72,224 रखी गई है। विशेष बात है कि यह 110 सीसी सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है जो एबीएस के साथ आती है. कंपनी ने इस बाइक के साथ चार रंग Option भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें  पाले से फसलें व सब्जियां में नुकसान, जानिए कैसे पाले से फसलों को बचाएं

देखें लुक और फीचर्स
आपको Bajaj प्लैटिना 110 एबीएस Bike में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और रियल में Duel लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। इसके साथ ही ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ single-channel एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है. इसमें आपको गियर पोजीशन गियर गाइडेंस के अलावा ABS का Alert भी मिलता है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now