अहमदाबाद : अदाणी ग्रुप की स्किल डेवलपमेंट इकाई अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन (ASE) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVET) से मान्यता प्राप्त वर्क-स्टडी डिप्लोमा प्रोग्राम ‘कर्मा शिक्षा’ की शुरुआत की।ASE
इस कार्यक्रम का उद्देश्य 10वीं और 12वीं पास छात्रों तथा आईटीआई स्नातकों को उद्योग से जुड़ी शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इसके तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अदाणी समूह के प्रमुख क्षेत्रों जैसे पोर्ट्स, पावर, ग्रीन एनर्जी, सोलर मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स में वास्तविक अनुभव भी मिलेगा।ASE
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस अवसर पर कहा कि कर्मा शिक्षा युवाओं को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि रोजगार के लिए आवश्यक कौशल भी देगा। इससे उनके लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगे और वे विकसित भारत के निर्माण में योगदान कर सकेंगे।
कार्यक्रम की विशेषताओं में राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट-आधारित चयन, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में 2 वर्षीय डिप्लोमा, एनसीवीईटी मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र, उद्योग से जुड़ा मल्टी-सेक्टर अनुभव और छात्रों के लिए स्टाइपेंड शामिल हैं।
अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के सीईओ रोबिन भौमिक ने कहा कि यह सिर्फ डिप्लोमा नहीं बल्कि अवसरों का द्वार है। इस मॉडल के जरिए छात्र “कमाते हुए सीखने” का अनुभव ले सकेंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई के दौरान ही आर्थिक स्वतंत्रता और करियर सुरक्षा मिलेगी।
साथ ही डिग्री प्रोग्राम्स में लेटरल एंट्री के जरिए उच्च शिक्षा के अवसर भी मिलेंगे। कंपनी का मानना है कि यह पहल भारत में व्यावसायिक शिक्षा की दिशा बदलते हुए युवाओं को उद्योग-तैयार पेशेवर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

















