ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन जारी है। हिंसा के चलते आज तीसरा दिन है। राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। तनाब बढा हुआ है।
नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन: नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
यहां पर तीन हेल्पलाइन नंबर 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674 तथा एक व्हाट्सएप नंबर 9454401674, 24×7 संचालित रहेंगे, जिनके माध्यम से लोग सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे। ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL

इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की लगातार निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
सेना ने संभाली कमान: हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने मंगलवार रात 10 बजे से पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। नेपाली सेना ने कहा कि मुश्किल समय का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवी आम लोगों और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लूटपाट और आग लगाने जैसी हरकतें हो रही हैं। ऐसी गतिविधियां बंद कर दें।ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा : प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखते हुए केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर काठमांडू छोड़ दिया है। इससे पहले आंदोलनकारियों ने केपी ओली के निजी घर, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी। तनाब बढता ही जा रहा है।ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL
बता दे कि राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। पिछले तीन दिन से तनाव जारी है।ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL
बॉर्डर एरिया में हुई आगजनी: मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के रुपईडीहा चेक पोस्ट के पास बने सरकारी कार्यालय में आग लगा दी। बॉर्डर पर बनी चौकी भी प्रदर्शनकारियों फूंक डाली। मामले को बढ़ता देख बॉर्डर से सटे सभी जिलों में हाईअलर्ट जारी कर दिया।
पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया: सोशल मीडिया साइट्स बंद होने के 48 घंटे में नेपाल में GENZ का प्रदर्शन उग्र हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों के घरों पर हमले किए जा रहे है। एयरपोर्ट पर आगजनी की गई है। इतना ही नहीं संसद भवन को आग के हवाले कर दिया गया।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की पत्नी को उनके घर में जिंदा जला दिया गया। नेपाल के 6 बार के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर में आग लगा दी। पूर्व पीएम और उनकी पत्नी की पिटाई भी की गई।ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL














