Odisha train accident: सिग्नल जेई परिवार सहित फरार, मकान सील, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 जून को पहुंच रहे बालेश्वर

ओडिसा: बालेश्वर जिले के बाहानगा स्टेशन के निकट हुए ट्रेन हादसे में मरने की संख्या 291 हो गई है. हादसे के बाद से फरार रहे सिग्नल जूनियर इंजीनियर के सोर स्थित किराए के मकान को सील कर दिया गया है.odisa train 2

सीबीआई (CBI) की टीम पूरे की जांच कर रही है. हादसे के बाद ही जेई का फरार होना उसके दोषी होने के साफ संकेत दे रहा है. वही टीम की ओर से उसके मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेसिंग की जा रही है.रेवाडी में 74 सडको की सुधरेगी हालत, यहां देखिए लिस्ट

केंद्रीय रेल मंत्री करेंगे दौरा 21 को

हादसे के दो हफ्ते बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 जून को बालेश्वर का दौरा करने वाले हैं।. यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हो रही है.

इंजीनियर परिवार सहित गायब

जांच के लिए सीबीआई के दो अधिकारी सोरो स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल निकटस्थ जूनियर इंजीनियर अमीर खान के घर पहुंचे, जहां ताला लगा था. इतना ही नही उनके परिवार की ओर से उनके बारे मे कोई जानकारी नहीं है.Dharuhera: सडक धंसी, बना गडढा, हादसे को न्योता

पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि ट्रेन हादसे के बाद से वह अपने परिवार के साथ कहीं चला गया.

मरने वाले हुए 291
ओडिशा के बालेश्वर में 2 जून को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की तादाद 291 तक पहुंच गई है। हालाकि हादसे के तीन तक 288 मृतक थे, लेकिन तीन अन्य यात्रियो ने उपचार के दोरान दम तोड दिया है.